Bhagalpur bomb blast: बम धमाके में 7 बच्चे घायल, पुलिस जांच में जुटी
By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2024 03:17 PM2024-10-01T15:17:04+5:302024-10-01T15:17:38+5:30
Bhagalpur bomb blast: मोहम्मद इरसाद के दोनों बेटे मन्नू और गोलू की स्थिति नाजुक है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे का नाम हारूण, पिता मो अब्दुल सत्तार है, जो अपने नाना सलीम के घर रहता है।
Bhagalpur bomb blast:बिहार के भागलपुर में हबीबपुर थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर में मंगलवार को दोपहर में हुए जोरदार बम धमाके में सात बच्चों के घायल होने की सूचना है। धमाका तब हुआ जब मोहल्ले में खेल रहे बच्चे के हाथ एक गेंदनुमा वस्तु कूड़े के ढेर के समीप लग गया। उसे गेंद समझ स्थानीय मुहम्मद इरशाद के पुत्र मुहम्मद मन्ना ने नीचे पटक दिया, जिससे तीव्र धमाका हुआ। धमाके में उसके साथ मौजूद उसका भाई गोलू के अलावा मुहम्मद मन्नू, मुहम्मद शाहीन, मुहम्मद हारुण, समर राजा, साकीब और आशिफ जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरसाद के दोनों बेटे मन्नू और गोलू की स्थिति नाजुक है, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे बच्चे का नाम हारूण, पिता मो अब्दुल सत्तार है, जो अपने नाना सलीम के घर रहता है।
तीनों बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मन्नू की मां रुक्साद ने कहा कि बम कैसे फटा, नहीं पता।
आवाज सुनकर हम निकले तो देखा बच्चा खून से लथपथ था। बहुत तेज धमाका हुआ था। मैं अपने दो बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंची। वहां बच्चा खेलने गया था। खुफिया एजेंसी आईबी की टीम भी मौके पर पहुंची है। डाग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है।
भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल से कई एक्जीबिट कलेक्ट किए गए हैं, एफएसएल द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट दिए जाने के बाद ही इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि बम कितना शक्तिशाली था।
अभी तक 7 बच्चों के घायल होने की जानकारी मिली है। पुलिस अपना काम कर रही है। बम कहां से आया और किसने लाया इसकी जांच भी की जा रही है। घटना के संबंध में हबीबपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है।