भदोहीः 11 साल की लक्ष्मी देखने गई थी बारात, नहीं लौटी घर?, घर से 500 मीटर की दूरी शव बरामद, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 09:44 AM2024-11-30T09:44:24+5:302024-11-30T09:45:14+5:30

Bhadohi: पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि 24 नवंबर को पड़ोस के गांव रड़ाई के राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी लक्ष्मी (11) बारात देखने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।

Bhadohi 11 year old Lakshmi watch marriage not return home dead body found 500 meters away home murdered slitting her throat with sharp weapon | भदोहीः 11 साल की लक्ष्मी देखने गई थी बारात, नहीं लौटी घर?, घर से 500 मीटर की दूरी शव बरामद, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

सांकेतिक फोटो

Highlights दीपशिखा ने 26 नवंबर को कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लक्ष्मी की लाश मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Bhadohi: भदोही कोतवाली थाना अंतर्गत एक खेत में शुक्रवार को 11 साल की एक लड़की का शव मिला। पुलिस ने बताया कि लड़की की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि 24 नवंबर को पड़ोस के गांव रड़ाई के राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी लक्ष्मी (11) बारात देखने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी।

दो दिन तक बेटी की तलाश करने के बाद उसकी मां दीपशिखा ने 26 नवंबर को कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर दीपशिखा के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक खेत में लक्ष्मी की लाश मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।

मिश्र ने कहा कि किसी धारदार हथियार से लड़की की गला रेतकर हत्या की गई है और उसके पेट का पूरा हिस्सा गायब है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ने उसका पूरा पेट काटकर निकाला है या कोई जानवर उसके शरीर के इस हिस्से को खा गया होगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Bhadohi 11 year old Lakshmi watch marriage not return home dead body found 500 meters away home murdered slitting her throat with sharp weapon

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे