Bengaluru Murder: दूसरी पत्नी रुमेश खातून की हत्या कर 6 बच्चों को लेकर बिहार भागा पति मोहम्मद नसीम?, हाथ-पैर तार से बांध शव को नाले में फेंका, मुजफ्फरपुर में की तीसरी शादी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2024 04:37 PM2024-12-06T16:37:26+5:302024-12-06T16:39:40+5:30

Bengaluru Murder: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रुमेश की गला घोंटकर हत्या करने के बाद नसीम ने उसके हाथ-पैर तार से बांध दिए और शव को नाले में फेंक दिया।

Bengaluru Murder killing second wife Rumesh Khatoon husband Mohammad Naseem fled Bihar with 6 children tied hands feet wire threw body got married third time | Bengaluru Murder: दूसरी पत्नी रुमेश खातून की हत्या कर 6 बच्चों को लेकर बिहार भागा पति मोहम्मद नसीम?, हाथ-पैर तार से बांध शव को नाले में फेंका, मुजफ्फरपुर में की तीसरी शादी

सांकेतिक फोटो

Highlightsनिजी मुद्दों के कारण अपनी पत्नी से छुटकारा पाने का फैसला किया।छह बच्चों के साथ मूल स्थान बिहार के मुजफ्फरपुर भाग गया।नाले से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया।

Bengaluru Murder:बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक नाले में एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में उसके पति को बिहार से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से पेंटर का काम करने वाले आरोपी मोहम्मद नसीम(39) को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 नवंबर को सरजापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस के अनुसार, नसीम और उसकी दूसरी पत्नी रुमेश खातून (22) अक्सर छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे से झगड़ते रहते थे तथा उनके बीच तनावपूर्ण संबंध थे। उसे अपनी पत्नी पर शक था और कुछ निजी मुद्दों के कारण उसने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने का फैसला किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रुमेश की गला घोंटकर हत्या करने के बाद नसीम ने उसके हाथ-पैर तार से बांध दिए और शव को नाले में फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद वह अपने छह बच्चों के साथ अपने मूल स्थान बिहार के मुजफ्फरपुर भाग गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना एक सप्ताह बाद उस समय प्रकाश में आई जब स्थानीय लोगों ने इलाके में नाले से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया। बाद में महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान शव की पहचान होने के बाद सामने आया कि मृतक महिला का पति लापता है और वह अपने छह बच्चों के साथ भाग गया है।

नसीम की पहली शादी से उसके चार बच्चे और खातून के साथ उसकी दूसरी शादी से दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ का उपयोग करते हुए जांचकर्ताओं ने आरोपी को मुजफ्फरपुर में पाया। वहां पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले आरोपी ने तीसरी शादी कर ली। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हत्या के सिलसिले में उसे पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया।’’

Web Title: Bengaluru Murder killing second wife Rumesh Khatoon husband Mohammad Naseem fled Bihar with 6 children tied hands feet wire threw body got married third time

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे