बेंगलुरु में शराब के लिए हत्या, पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे टी-शर्ट की बदौलत आरोपियों को पकड़ा

By नियति शर्मा | Published: April 11, 2019 04:34 PM2019-04-11T16:34:22+5:302019-04-11T16:34:22+5:30

सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों का चेहरा साफ नहीं था पर एक व्यक्ति की टी-शर्ट पर काले रंग से अंग्रेजी का शब्द ' L' लिखा था। इसकी मदद से पुलिस ने 21 वर्षीय लोकेश को खोज निकाला।

Bengaluru murder for booze t-shirt logo helps police to nab accused | बेंगलुरु में शराब के लिए हत्या, पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे टी-शर्ट की बदौलत आरोपियों को पकड़ा

बेंगलुरु में मर्डर

Highlightsबेंगलुरु के तीन लोगों ने मिलकर एक मजदूर की शराब के लिए की हत्याबेंगलुरू के 46 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंप कर की हत्यापुलिस ने टी-शर्ट पर बने साइन से की हत्यारों की पहचान

बेंगलुरु में कुछ दिन पहले  46 वर्षीय मजदूर सत्यशीलन के मर्डर के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सत्यशीलन की कुछ दिन पहले तीन लोगों ने छुरा घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया है कि हत्यारों का सत्यशीलन को मारने का कारण उस के पास मौजूद शराब को चुराना था। पुलिस को सत्यशीलन की लाश शहर के कॉक्स टाउन इलाके में कचरे के ढेर से मिली थी।

पुलिस ने बताया कि हत्या 26 मार्च को की गई थी। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को शव की खबर दी थी। सत्यशीलन के हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हत्यारों का चेहरा साफ नहीं था पर एक व्यक्ति की टी-शर्ट पर काले रंग से अंग्रेजी का शब्द ' L' लिखा था। इसके बाद पुलिस ने कद-काठी और टी-शर्ट की मदद से 21 वर्षीय लोकेश को खोज निकाला।

पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि सत्यशीलन अपने साथ शराब ले कर जा रहा था, जिसे इन तीनों ने उससे छिनने की कोशिश की। इस बात पर लड़ाई हुई। इसके बाद सत्यशीलन की पीठ पर चाकू से कई बार वार किया गया। उसके अचेत होते ही तीनों शराब लेकर वहां से फरार हो गए।

Web Title: Bengaluru murder for booze t-shirt logo helps police to nab accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे