बीड शहरः 11 वर्षीय बच्ची से कई बार बलात्कार, 30 वर्षीय शिक्षक अरेस्ट, अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए, पीड़िता को अरबी भाषा का ट्यूशन पढ़ाता था आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2024 07:16 PM2024-09-06T19:16:47+5:302024-09-06T19:17:40+5:30

Beed city: अधिकारी ने बताया कि उसने अन्य छात्रों के चले जाने के बाद कथित तौर पर छात्रा के साथ कई बार बलात्कार किया और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए।

Beed city 11-year-old girl rape multiple times 30-year-old teacher arrest also unnatural sex accused used give Arabic language tuition victim | बीड शहरः 11 वर्षीय बच्ची से कई बार बलात्कार, 30 वर्षीय शिक्षक अरेस्ट, अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए, पीड़िता को अरबी भाषा का ट्यूशन पढ़ाता था आरोपी

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामला तब सामने आया जब पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की।चिकित्सक ने जानकारी दी कि लड़की का यौन उत्पीड़न हुआ है।पॉक्सो की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Beed city:महाराष्ट्र के बीड शहर में 11 वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में 30 वर्षीय एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक बच्ची को अरबी भाषा का ट्यूशन पढ़ाता था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पेठबीड़ पुलिस थाने के निरीक्षक ए. के. मुदलियार ने बताया कि आरोपी (पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए उसका नाम उजागर नहीं किया) अपने घर पर बच्चों को उर्दू और अरबी पढ़ाता था। अधिकारी ने बताया कि उसने अन्य छात्रों के चले जाने के बाद कथित तौर पर छात्रा के साथ कई बार बलात्कार किया और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए।

उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की और जांच के बाद चिकित्सक ने जानकारी दी कि लड़की का यौन उत्पीड़न हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि शिक्षक गत तीन महीने से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था और उसने उसे इस बारे में किसी को न बताने की चेतावनी दी थी।

निरीक्षक ए. के. मुदलियार ने बताया, ‘हमने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं के तहत बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।’ उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच जारी है।’

Web Title: Beed city 11-year-old girl rape multiple times 30-year-old teacher arrest also unnatural sex accused used give Arabic language tuition victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे