Bareilly pregnant daughter murder: 17 वर्षीय गर्भवती बेटी की गला दबाकर हत्या, परसा खेड़ा चौकी पर पहुंचकर पिता ने जुर्म कबूला, प्रेम संबंध को लेकर दिया अंजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2024 07:17 PM2024-08-09T19:17:43+5:302024-08-09T19:18:27+5:30

Bareilly pregnant daughter murder: बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की का फतेहगंज पश्चिमी के रसूला गांव में रहने वाले भुजेंद्र उर्फ भूरा श्रीवास्तव के साथ प्रेम संबंध थे।

Bareilly pregnant daughter murder 17 year old strangulation father confessed crime after reaching Parsa Kheda outpost committed crime over love affair | Bareilly pregnant daughter murder: 17 वर्षीय गर्भवती बेटी की गला दबाकर हत्या, परसा खेड़ा चौकी पर पहुंचकर पिता ने जुर्म कबूला, प्रेम संबंध को लेकर दिया अंजाम

file photo

Highlights दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।आरोपी भुजेंद्र उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।परिवार वालों के साथ वापस भेज दिया गया।

Bareilly pregnant daughter murder: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय गर्भवती बेटी की बृहस्पतिवार रात गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में हुई। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की का फतेहगंज पश्चिमी के रसूला गांव में रहने वाले भुजेंद्र उर्फ भूरा श्रीवास्तव के साथ प्रेम संबंध थे।

उन्होंने बताया कि लड़की के गर्भवती होने के बाद उसके पिता रमेश कुमार ने सीबीगंज थाने में दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी भुजेंद्र उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लड़की का बयान दर्ज करने के बाद उसे परिवार वालों के साथ वापस भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बदनामी के डर से नाबालिग लड़की के पिता ने रात के वक्त बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और परसा खेड़ा चौकी पर पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: Bareilly pregnant daughter murder 17 year old strangulation father confessed crime after reaching Parsa Kheda outpost committed crime over love affair

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे