Bareilly: पिटबुल कुत्ते की दरिंदगी?, मालिक के 26 वर्षीय बेटे के होंठ समेत चेहरे का हिस्सा चबाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2024 08:03 PM2024-11-12T20:03:21+5:302024-11-12T20:04:33+5:30

नगर निकाय के जोखिम प्रभारी गुरु चरणजीत सिंह ने कहा कि कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है, ताकि वह किसी और पर हमला नहीं करे।

Bareilly Pitbull dog cruelty chewed up part owner's 26-year-old son's face including his lips | Bareilly: पिटबुल कुत्ते की दरिंदगी?, मालिक के 26 वर्षीय बेटे के होंठ समेत चेहरे का हिस्सा चबाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsकुत्ता अब शांत है, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं।आदित्य की चीख सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़े।अक्सर अपने मालिक पर भी हमला कर देता है।

बरेलीः बरेली जिले के खलीलपुर इलाके में एक पिटबुल कुत्ता अपने मालिक के 26 वर्षीय बेटे के होंठ समेत उसके चेहरे का एक हिस्सा चबा गया। एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. कौशल कुमार ने मंगलवार को बताया कि आदित्य शंकर गंगवार नाम के व्यक्ति की सोमवार रात सर्जरी की गई। वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि कुत्ते को नगर निगम की टीम ने पकड़ा लिया है। नगर निकाय के जोखिम प्रभारी गुरु चरणजीत सिंह ने कहा कि कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है, ताकि वह किसी और पर हमला नहीं करे।

उन्होंने कहा कि कुत्ता अब शांत है, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब कुत्ते ने उस पर हमला किया तो उन्होंने आदित्य की चीख सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़े। पिटबुल अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाना जाता है और यह अक्सर अपने मालिक पर भी हमला कर देता है।

Web Title: Bareilly Pitbull dog cruelty chewed up part owner's 26-year-old son's face including his lips

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे