Barabanki Rape: आफताब ने किशोरी को फुसलाकर दोस्त सगीर के घर लाया और बाहर ताला लगाकर किया रेप, शोर सुनकर लोग दौड़े और ताला तोड़ पकड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2024 03:43 PM2024-09-17T15:43:43+5:302024-09-17T15:44:58+5:30

Barabanki Rape: काजीपुर मोहल्ला के रहने वाले आफताब ने किशोरी (15) को फुसलाकर अपने दोस्त सगीर के घर ले गया और घर के बाहर ताला लगा दिया।

Barabanki Rape Aftab lured girl friend Sagir house rape her after locking outside hearing noise people ran caught her breaking lock | Barabanki Rape: आफताब ने किशोरी को फुसलाकर दोस्त सगीर के घर लाया और बाहर ताला लगाकर किया रेप, शोर सुनकर लोग दौड़े और ताला तोड़ पकड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी कोचिंग जाने के लिए सोमवार को घर से निकली।लोग बंद मकान के अंदर से किसी के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे।पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Barabanki Rape:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के में एक युवक ने एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किशोरी का शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया एवं आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कोचिंग जाने के लिए सोमवार को घर से निकली।

इसी दौरान काजीपुर मोहल्ला के रहने वाले आफताब ने किशोरी (15) को फुसलाकर अपने दोस्त सगीर के घर ले गया और घर के बाहर ताला लगा दिया। पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद आसपास के लोग बंद मकान के अंदर से किसी के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने ताला तोड़ कर 26 वर्षीय आफताब को पकड़ लिया और उसके साथी सगीर को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पूछ-ताछ के दौरान सगीर फरार हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस निरीक्षक डीके सिंह ने बताया की दुष्कर्म मामले में पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Web Title: Barabanki Rape Aftab lured girl friend Sagir house rape her after locking outside hearing noise people ran caught her breaking lock

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे