Bangladesh Passenger Boat: नौका डूबने से 17 लोगों की मौत, 48 सवार थे, 30 को बचाया

By भाषा | Published: August 5, 2020 08:05 PM2020-08-05T20:05:33+5:302020-08-05T21:52:15+5:30

मदरसा के छात्र और शिक्षकों समेत कुल 48 लोग मेमेनसिंह में नौका पर सवार हुए थे। मदान उपजिला के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 17 शव निकाले गए हैं और 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक यात्री का पता नहीं चल पाया है।

Bangladesh DHAKA passenger boat carrying more than 50 people capsized killing at least 17 people | Bangladesh Passenger Boat: नौका डूबने से 17 लोगों की मौत, 48 सवार थे, 30 को बचाया

जून में राजधानी ढाका के पास एक नौका के डूब जाने से 32 लोगों की मौत हो गयी थी। (file photo)

Highlightsफिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बांग्लादेश में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।नौका के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, लापरवाही से परिचालन के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं।

ढाकाः बांग्लादेश के उत्तरी क्षेत्र में बुधवार को मदरसा के छात्रों और शिक्षकों सहित करीब 50 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के डूबने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी।

नेत्रोकोना जिला के मदान उपजिला में यह घटना हुई जब मदरसा के छात्र और अध्यापक स्थानीय पर्यटन स्थल के लिए जा रहे थे। दमकल केंद्र के प्रमुख अहमदुल कबीर ने बताया कि मदरसा के छात्र और शिक्षकों समेत कुल 48 लोग नौका पर सवार थे। गोविंदश्री के पास यह नौका डूब गयी।

हादसे के बाद 17 शवों को निकाल लिया गया और एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि मृतकों में 15 पुरुष और दो बच्चियां हैं। कबीर ने बताया कि तेज हवाओं के कारण नौका पलट गयी। बांग्लादेश में आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

नौका के संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, लापरवाही से परिचालन के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं। अधिकतर मामलों में पाया जाता है कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। जून में राजधानी ढाका के पास एक नौका के डूब जाने से 32 लोगों की मौत हो गयी थी।

बाढ़ के फैले पानी में नौका डूबने से छह की मौत

बिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में फैले बाढ़ के पानी में मंगलवार की शाम आंधी और बारिश के दौरान एक देशी नौका के डूब जाने से उसपर सवार छह लोगों की मौत हो गयी। खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बुधवार को बताया कि इस नौका दुघर्टना में मरने वाले छह लोगों का शव अब तक बरामद किया जा चुका है जिसमें पांच महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि उक्त नौका पर कुल कितने लोग सवार थे, आलोक ने बताया कि इसकी अभी तक सटीक जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है पर वे घटनास्थल के आसपास के विभिन्न गांवों के लोग थे। नौका पर सवार जो लोग तैरकर सुरक्षित निकले हैं वे यह संख्या अलग-अलग (17 से 25) बता रहे हैं जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नौका पर सवार 12 लोग तैरकर सुरक्षित पानी से निकले हैं जिनमें से कुछ का प्राथमिक उपचार भी किया गया है।

Web Title: Bangladesh DHAKA passenger boat carrying more than 50 people capsized killing at least 17 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे