पत्नी के लिए गहना खरीदने आए थे कोलकाता, बांग्लादेश कारोबारी ने कहा-मुझे बंधक बनाया गया, 50 लाख देकर छूटा

By भाषा | Published: November 13, 2019 12:37 PM2019-11-13T12:37:32+5:302019-11-13T12:38:28+5:30

कारोबारी ने इस बाबत एंटेली पुलिस थाने में शिकायत रविवार को दर्ज करवाई। बांग्लादेशी कारोबारी बशीर मियां ने शिकायत में कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उसे उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा इलाके में एक अज्ञात स्थान पर बंधक बना कर रखा था।

Bangladesh businessman accuses him, says- I was kidnapped in Kolkata, missed by giving 50 lakh rupees | पत्नी के लिए गहना खरीदने आए थे कोलकाता, बांग्लादेश कारोबारी ने कहा-मुझे बंधक बनाया गया, 50 लाख देकर छूटा

हाबड़ा में वे लोग बशीर को अज्ञात स्थान पर ले गए और बंधक बना लिया।

Highlightsपुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।बशीर अपनी पत्नी के लिए गहने खरीदने के वास्ते पिछले हफ्ते कोलकाता आए थे।

बांग्लादेश के एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसे अगवा किया था और उनके चंगुल से छूटने के लिए उसे 50 लाख रुपए की फिरौती देना पड़ी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कारोबारी ने इस बाबत एंटेली पुलिस थाने में शिकायत रविवार को दर्ज करवाई। बांग्लादेशी कारोबारी बशीर मियां ने शिकायत में कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उसे उत्तर 24 परगना जिले के हाबड़ा इलाके में एक अज्ञात स्थान पर बंधक बना कर रखा था।

अपनी रिहाई के लिए उसने उन्हें 50 लाख रुपए की फिरौती दी। बशीर अपनी पत्नी के लिए गहने खरीदने के वास्ते पिछले हफ्ते कोलकाता आए थे। वह अमेरिकी डॉलर लेकर आए थे। कुछ कारोबारी सौदों के सिलसिले में उन्होंने शनिवार को सियालदह इलाके में एक शॉपिंग मॉल में कुछ लोगों से मुलाकात की।

अधिकारी ने बताया कि मुलाकात के बाद बशीर ने उनके साथ दिन का खाना शॉपिंग मॉल में ही खाया और फिर वह लोग एक अन्य व्यक्ति से मिलने हाबड़ा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए। हाबड़ा में वे लोग बशीर को अज्ञात स्थान पर ले गए और बंधक बना लिया।

प्राथमिकी के मुताबिक, उन लोगों ने बशीर से उनके पिता को फोन लगवा कर करीब छह लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसके अलावा बशीर के पास मौजूद 44 लाख रुपए भी अपहरणकर्ताओं ने छीन लिए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बशीर को भारत-बांग्लादेश सीमा पार भेजने का काम दो एजेंटों को सौंप दिया।

जब बशीर ने उन्हें सारी बात बीएसएफ के अधिकारियों को बताने की धमकी दी तो एजेंटों ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद बशीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। 

Web Title: Bangladesh businessman accuses him, says- I was kidnapped in Kolkata, missed by giving 50 lakh rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे