Balrampur jawan firing: जवान ने सर्विस राइफल से बरसाई मौत?, घटना में रुपेश पटेल-संदीप पांडेय की मौत और अंबुज शुक्ला-राहुल बघेल घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2024 03:15 PM2024-09-18T15:15:48+5:302024-09-18T15:16:59+5:30

Balrampur jawan firing: अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे सीएएफ जवान अजय सिदार ने सर्विस इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

Balrampur jawan firing Chhattisgarh Armed Forces jawan shot dead service rifle Rupesh Patel-Sandeep Pandey killed Ambuj Shukla Rahul Baghel injured incident | Balrampur jawan firing: जवान ने सर्विस राइफल से बरसाई मौत?, घटना में रुपेश पटेल-संदीप पांडेय की मौत और अंबुज शुक्ला-राहुल बघेल घायल

सांकेतिक फोटो

HighlightsBalrampur jawan firing: भुताही शिविर में सीएएफ की 11 वीं बटालियन तैनात हैं।Balrampur jawan firing: गोली लगने से जवान रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।Balrampur jawan firing: संदीप पांडेय ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Balrampur jawan firing:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान द्वारा अपनी सर्विस राइफल से गोलीबारी किए जाने के कारण दो जवानों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूताही गांव में स्थित सीएएफ के 11वीं बटालियन के शिविर में आज सुबह जवान अजय सिदार ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से गोलीबारी कर दी। इस घटना में जवान रूपेश पटेल और संदीप पांडेय की मौत हो गई तथा जवान अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में झारखंड की सीमा से लगे क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए भुताही गांव में सीएएफ का शिविर बनाया गया है। भुताही शिविर में सीएएफ की 11 वीं बटालियन तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे सीएएफ जवान अजय सिदार ने सर्विस इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

इस घटना में चार जवानों को गोली लगी। गोली लगने से जवान रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। जब तीन घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था तब संदीप पांडेय ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने बताया कि घटना के बाद गोलीबारी करने वाले जवान सिदार को पकड़ लिया गया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। गर्ग ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Web Title: Balrampur jawan firing Chhattisgarh Armed Forces jawan shot dead service rifle Rupesh Patel-Sandeep Pandey killed Ambuj Shukla Rahul Baghel injured incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे