अस्पताल से घर लौट रहे किडनी के मरीज की मौत, एम्बुलेंस की ट्रक से टक्कर, 6 अन्य घायल, पांच की गंभीर हालत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2022 04:10 PM2022-12-27T16:10:30+5:302022-12-27T16:11:32+5:30

पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस में ड्राइवर और मरीज के रिश्तेदारों सहित कुल सात लोग थे। दुर्घटना के बाद सभी को जालेश्वर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 55 वर्षीय मरीज इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया।

Baleshwar Kidney patient return home hospital dies ambulance collides truck 6 others injured five in critical condition | अस्पताल से घर लौट रहे किडनी के मरीज की मौत, एम्बुलेंस की ट्रक से टक्कर, 6 अन्य घायल, पांच की गंभीर हालत

केशपुर गांव के निवासी खान भुवनेश्वर स्थित एम्स में डायलिसिस के बाद घर लौट रहे थे।

Highlightsजलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर तड़के हुआ। पुलिस का कहना है कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।केशपुर गांव के निवासी खान भुवनेश्वर स्थित एम्स में डायलिसिस के बाद घर लौट रहे थे।

बालेश्वरः ओडिशा में मंगलवार को एक एम्बुलेंस की ट्रक से टककर हो गई जिससे राज्य के एक अस्पताल से पश्चिम बंगाल स्थित अपने घर लौट रहे किडनी के एक मरीज की मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

 

हादसा बालेश्वर जिले के जलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर तड़के हुआ। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस में ड्राइवर और मरीज के रिश्तेदारों सहित कुल सात लोग थे। दुर्घटना के बाद सभी को जालेश्वर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने 55 वर्षीय मरीज इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के केशपुर गांव के निवासी खान भुवनेश्वर स्थित एम्स में डायलिसिस के बाद घर लौट रहे थे। हादसे में घायल हुए छह लोगों में से पांच की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बालेश्वर जिला मुख्यालय ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Web Title: Baleshwar Kidney patient return home hospital dies ambulance collides truck 6 others injured five in critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे