Baghpat Pitbull: 2 लोगों ने कमरे में बंद कर दिव्यांग युवक को कूटा और बाद में पिटबुल कुत्ते से कटवाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2024 03:30 PM2024-09-18T15:30:40+5:302024-09-18T15:32:56+5:30
Baghpat Pitbull: सोमवार देर शाम आरोपियों द्वारा मोहल्ले में शराब पीकर गाली-गलौज किए जाने का विरोध किया था।
Baghpat Pitbull: बागपत जनपद के खेकड़ा कस्बे में एक दिव्यांग युवक के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट करने के साथ ही उसे पिटबुल नस्ल के कुत्ते से कटवाया जिसके चलते वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि दिव्यांग युवक के साथ उसके पड़ोस के ही दो लोगों ने कमरे में बंद कर मारपीट की और फिर पिटबुल कुत्ते से कटवाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा, प्रीता ने आज घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेकड़ा में दिव्यांग अनिल ने तहरीर दी कि सोमवार शाम सतीश और अनुज ने उसके ऊपर अपने पालतू पिटबुल कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
खेकड़ा पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतीश को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि अनिल की गलती केवल इतनी थी कि उसने सोमवार देर शाम आरोपियों द्वारा मोहल्ले में शराब पीकर गाली-गलौज किए जाने का विरोध किया था।