औरंगाबाद में जमीन विवाद में दो की हत्या, बेटे ने पत्नी और ससुर के साथ मिलकर पिता को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला

By एस पी सिन्हा | Published: January 21, 2021 06:10 PM2021-01-21T18:10:04+5:302021-01-21T18:12:03+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. पहले घटना में पुत्र ने पिता को मार डाला. दूसरी ओर कुदाल से कुचल कर एक की हत्या कर दी गई.

aurangabad murder son along wife and father in law killed father three arrested bihar crime | औरंगाबाद में जमीन विवाद में दो की हत्या, बेटे ने पत्नी और ससुर के साथ मिलकर पिता को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला

दाउदनगर थाना के एएसआई अंजनी कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल की और तीनों आरोपितों को थाना लेकर आए. (file photo)

Highlights लाठी डंडे से पिटाई की, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.राम सिंहासन खेतीबाड़ी करते थे. परिवार में विवाद चल रहा था. घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में आज महज तीन घंटे के अंतराल पर दो व्यक्तियों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई.

पुलिस अब एक मामले की तफ्तीश कर रही थी कि इसी बीच दूसरी घटना भी हो गई. थाना इलाके के धेवही गांव में पारिवारिक विवाद में 61 वर्षीय रामसिंहासन यादव की तो ठाकुर बिगहा में 40 वर्षीय अरुण महतो की हत्‍या की गई. एक ही थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं से सनसनी फैल गई है.

बीते 10 दिनों से घर में संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 दिनों से घर में संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था. बीच बचाव करने उसके ससुर भी आए हुए थे. मामला थाना पर भी पहुंचा था, लेकिन जनता दरबार में उसका समाधान नहीं हो पाया. आज सुबह फिर विवाद हुआ और बेटे ने अपनी पत्नी और ससुर के साथ मिलकर पिता 61 वर्षीय रामसिंहासन सिंह की लाठी डंडे से पिटाई की, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

धेवही गांव निवासी राम सिंहासन यादव की हत्‍या का आरोप बडे़ बेटे, उसकी पत्‍नी और ससुर पर लगाया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. राम सिंहासन खेतीबाड़ी करते थे. परिवार में विवाद चल रहा था. इसी क्रम में आज सुबह यह घटना हुई.

लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर उनकी हत्‍या कर दी

छोटे पुत्र चंदन सिंह ने अपने बडे़ भाई जयराम सिंह, उसकी पत्‍नी और ससुर पर हत्‍या का आरोप लगाया है. इनलोगों ने कहा है कि इन लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर उनकी हत्‍या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया. पिटाई करने का आरोप मृतक के बडे़ पुत्र जयराम कुमार, उसकी पत्नी और उसके ससुर पर है घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों आरोपितों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

दाउदनगर थाना के एएसआई अंजनी कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल की और तीनों आरोपितों को थाना लेकर आए. बताया जाता है कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो तीनों आरोपित ग्रामीणों के गुस्‍से का शिकार हो सकते थे. ग्रामीणों ने उन्‍हें कब्‍जे में लेने का प्रयास किया था. लेकिन ऐन वक्‍त पर पुलिस पहुंच गई.

तीनों को अभिरक्षा में लेकर दाउदनगर थाने भेजा गया. वहीं, दूसरी घटना में आज सुबह ही करीब सात बजे खेत गए ठाकुर बिगहा निवासी अरुण महतो की ठाकुर बीघा बधार में पीटकर हत्‍या कर दी गई. उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. सिपाही महतो के पुत्र अरुण महतो कुदाल लेकर खेत गए थे. इसी बीच उनकी हत्‍या की गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Web Title: aurangabad murder son along wife and father in law killed father three arrested bihar crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे