बदमाशों ने दिनदहाड़े निजी कंपनी के कर्मी को गोली मारी, 42 लाख लूटे, कोई सुराग नहीं, दहशत का माहौल

By एस पी सिन्हा | Published: July 12, 2021 06:27 PM2021-07-12T18:27:45+5:302021-07-12T18:28:44+5:30

बिहार में औरंगाबाद जिले के बरुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सिरिस रिलायंस पेट्रोल पंप के पास का मामला है. 

Aurangabad miscreants shot employee private company looted 42 lakhs no clue atmosphere of panic | बदमाशों ने दिनदहाड़े निजी कंपनी के कर्मी को गोली मारी, 42 लाख लूटे, कोई सुराग नहीं, दहशत का माहौल

गाड़ी में सवार कैशियर रामनिवास सिंह ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी.

Highlightsकुरियर कंपनी के कार्यालय से बदमाशों ने सोमवार को करीब 10 लाख रुपये लूट लिए.कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया.पंप के बाहर पहुंचते ही अपराधियों ने हमला बोल दिया.

पटनाः बिहार में अपराधी अब काफी बेखौफ हो गए हैं. उनका मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है और उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है.

राज्य में औरंगाबाद जिले के बरुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सिरिस रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाडे़ एक निजी कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर 42 लाख रुपये लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. एसपी सुधीर पोरिका ने इलाके की नाकाबंदी करने का निर्देश दिया, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के कैशियर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने कैशियर को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद मौके से करीब 42 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.

इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की छानबीन में जुटी गई है. वहीं, कैशियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार में पिछले एक महीने के भीतर यह चौथी बड़ी लूट की वारदात है. बताया जा रहा है कि पंप के बाहर पहुंचते ही अपराधियों ने हमला बोल दिया.

कैश वैन को रोक कर पैसों से भरा बैग लूट लिया. गाड़ी में सवार कैशियर रामनिवास सिंह ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी. इसके बाद अपराधी पैसों से भरा बैग लेकर निकल भागे. रेडिएंट कंपनी के कर्मचारी रामनिवास सिंह और अरुण कुमार डेहरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहे थे. पंप से महज 200 गज की दूरी पर दो बाइक सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और पिस्टल का भय दिखाकर उन्हें रुकवाने की कोशिश की.

बिहार में इससे पहले हाजीपुर में एक निजी बैंक से करीब एक करोड से अधिक की राशि लूट ली थी, वहीं समस्तीपुर के एसबीआई बैंक में भी अपराधियों ने दिनदहाडे़ लूट की घटना का अंजाम दिया था. इससे पहले राजधानी पटना से भी खबर सामने आई थी जहां, बंदूक की नोंक पर अपराधियों ने करीब 12 लाख रुपये लूटे. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

Web Title: Aurangabad miscreants shot employee private company looted 42 lakhs no clue atmosphere of panic

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे