Audio: लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ट्वीट के बाद पप्पू यादव को आई धमकी भरी कॉल, गैंगस्टर के लिए कहा था- 'दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर दूंगा'

By रुस्तम राणा | Published: October 28, 2024 02:30 PM2024-10-28T14:30:46+5:302024-10-28T14:33:46+5:30

कथित वीडियो में बिश्नोई गिरोह का कथित सदस्य पप्पू यादव को चेतावनी दे रहा है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बोलना जारी रखा तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।

Audio: Pappu Yadav received a threatening call after tweeting against Lawrence Bishnoi | Audio: लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ट्वीट के बाद पप्पू यादव को आई धमकी भरी कॉल, गैंगस्टर के लिए कहा था- 'दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर दूंगा'

Audio: लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ट्वीट के बाद पप्पू यादव को आई धमकी भरी कॉल, गैंगस्टर के लिए कहा था- 'दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर दूंगा'

Highlightsपप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार दोनों की होगी

नई दिल्ली: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार दोनों की होगी। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पप्पू यादव द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र को साझा किया। 

पत्र में पप्पू यादव ने कहा है, "आज जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह देशभर में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहा है, तब मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते इन कृत्यों का विरोध करता हूं। मेरे विरोध के जवाब में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सरगना ने मेरे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी एक प्रति मैं आसान संदर्भ के लिए यहां संलग्न कर रहा हूं। इतनी गंभीर जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद बिहार गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे मेरी हत्या के बाद लोकसभा और विधानसभा में संवेदना व्यक्त करने के लिए ही सक्रिय होंगे।"

इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य और पप्पू यादव के निजी सहायक के बीच कथित बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में बिश्नोई गिरोह का कथित सदस्य पप्पू यादव को चेतावनी दे रहा है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बोलना जारी रखा तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।

गौरतलब है कि पप्पू यादव ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के खिलाफ बात की थी। 13 अक्टूबर को एक्स पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा था, "ये देश है या कायरों की सेना? एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौतियां दे रहा है, लोगों को मार रहा है और हर कोई बस तमाशबीन बना हुआ है। पहले मूसेवाला, फिर करणी सेना के नेता और अब एक उद्योगपति-राजनेता की हत्या करवा दी। अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे छोटे अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।"

हाल ही में उन्होंने मुंबई का दौरा किया और दिवंगत नेता के बेटे से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने बताया कि मुंबई दौरे के दौरान वे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से नहीं मिल पाए, लेकिन उनसे फोन पर बात की।

Web Title: Audio: Pappu Yadav received a threatening call after tweeting against Lawrence Bishnoi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे