Audio: लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ट्वीट के बाद पप्पू यादव को आई धमकी भरी कॉल, गैंगस्टर के लिए कहा था- 'दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर दूंगा'
By रुस्तम राणा | Published: October 28, 2024 02:30 PM2024-10-28T14:30:46+5:302024-10-28T14:33:46+5:30
कथित वीडियो में बिश्नोई गिरोह का कथित सदस्य पप्पू यादव को चेतावनी दे रहा है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बोलना जारी रखा तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
नई दिल्ली: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और बिहार सरकार दोनों की होगी। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पप्पू यादव द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए पत्र को साझा किया।
पत्र में पप्पू यादव ने कहा है, "आज जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह देशभर में एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहा है, तब मैं एक राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते इन कृत्यों का विरोध करता हूं। मेरे विरोध के जवाब में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सरगना ने मेरे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी एक प्रति मैं आसान संदर्भ के लिए यहां संलग्न कर रहा हूं। इतनी गंभीर जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद बिहार गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा को लेकर निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे मेरी हत्या के बाद लोकसभा और विधानसभा में संवेदना व्यक्त करने के लिए ही सक्रिय होंगे।"
MP Pappu Yadav has requested increased security from the Indian government, citing threats from the Lawrence Bishnoi gang, and warned that both the central and Bihar governments would be responsible for his safety pic.twitter.com/NU1e5faGlw
— IANS (@ians_india) October 28, 2024
इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य और पप्पू यादव के निजी सहायक के बीच कथित बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में बिश्नोई गिरोह का कथित सदस्य पप्पू यादव को चेतावनी दे रहा है कि अगर उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ बोलना जारी रखा तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी गयी है. लॉरेंस बिश्नोई सहित दो-दो गैंग ने 'रेस्ट एंड पीस' की धमकी दी है.@NitishKumar@pappuyadavjapl@bihar_policepic.twitter.com/O9Uh4DZx7I
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 28, 2024
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क के खिलाफ बात की थी। 13 अक्टूबर को एक्स पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा था, "ये देश है या कायरों की सेना? एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौतियां दे रहा है, लोगों को मार रहा है और हर कोई बस तमाशबीन बना हुआ है। पहले मूसेवाला, फिर करणी सेना के नेता और अब एक उद्योगपति-राजनेता की हत्या करवा दी। अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे छोटे अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा।"
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
हाल ही में उन्होंने मुंबई का दौरा किया और दिवंगत नेता के बेटे से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में उन्होंने बताया कि मुंबई दौरे के दौरान वे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से नहीं मिल पाए, लेकिन उनसे फोन पर बात की।