Assam  ki khabar: असम में कांस्टेबल की बाजार में मौत, पत्नी ने कहा- भीड़ ने मेरे पति को पीट-पीट कर मार डाला

By भाषा | Published: March 28, 2020 09:02 PM2020-03-28T21:02:03+5:302020-03-28T21:02:03+5:30

पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल की मौत संभवत: उच्च रक्तचाप के कारण हुई। एआईएसएफ का कांस्टेबल बकतरुद्दीन बरभुइया सुबह सिलचर शहर के निकट सोनाबाड़ीघाट गांव के बाजार में मृत पाया गया। कछार के पुलिस अधीक्षक मानवेंद्र देव राय ने कहा, ‘‘उसकी एक पान की दुकान वाले के साथ बहस के बाद संभवत: उच्च रक्तचाप के कारण मौत हो गई।

Assam Constable Dies in Market, Family Claims Lynched; SP Differs | Assam  ki khabar: असम में कांस्टेबल की बाजार में मौत, पत्नी ने कहा- भीड़ ने मेरे पति को पीट-पीट कर मार डाला

मौत का असल कारण पता लगाने के लिए इसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Highlightsकांस्टेबल के परिवार एवं कुछ स्थानीय लोगों के दावे के विपरीत उसके शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे।राय ने बताया कि बरभुइया का शव सिलचर चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।

सिलचर/हैलाकांडीः असम औद्योगिक सुरक्षा बल (एआईएसएफ) के एक कांस्टेबल की शनिवार को कछार जिले के एक बाजार में मौत हो गई, जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसके पति की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया।

दूसरी ओर, पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल की मौत संभवत: उच्च रक्तचाप के कारण हुई। एआईएसएफ का कांस्टेबल बकतरुद्दीन बरभुइया सुबह सिलचर शहर के निकट सोनाबाड़ीघाट गांव के बाजार में मृत पाया गया। कछार के पुलिस अधीक्षक मानवेंद्र देव राय ने कहा, ‘‘उसकी एक पान की दुकान वाले के साथ बहस के बाद संभवत: उच्च रक्तचाप के कारण मौत हो गई।

कांस्टेबल के परिवार एवं कुछ स्थानीय लोगों के दावे के विपरीत उसके शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे।’’ राय ने बताया कि बरभुइया का शव सिलचर चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है और मौत का असल कारण पता लगाने के लिए इसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हालांकि बरभुइया की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की उस बाजार के दुकानदारों एवं क्रेताओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी जिसमें राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध दुकानें खुली थीं। निकटवर्ती चाय बागान में काम करने वाली कांस्टेबल की पत्नी ने एसपी एवं पत्रकारों के समक्ष दावा किया कि वह यह सूचना मिलने के बाद बाजार पहुंची कि उसके पति पर ‘‘भीड़ ने हमला’’ कर दिया है और उसने देखा कि कुछ लोग बरभुइया को बांस की छड़ियों से पीट रहे हैं।

इसके बाद उसका पति गिर गया और बेहोश हो गया। उसने दावा किया कि उसका पति सरकार के आदेश के अनुसार बंद लागू कराने की कोशिश कर रहा था जिससे कथित हमलावरों को गुस्सा आ गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है। 

Web Title: Assam Constable Dies in Market, Family Claims Lynched; SP Differs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे