मुजफ्फरनगर में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला आश्रम मालिक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

By भाषा | Published: July 11, 2020 05:24 AM2020-07-11T05:24:47+5:302020-07-11T05:24:47+5:30

अधिकारियों ने कहा कि जिला प्राधिकारियों ने पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को इस संबंध में सूचना दे दी है। भूषण ने 2008 में यह आश्रम बनाया था। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि उसे फंसाया जा रहा है। 

Ashram owner arrested for sexually harassing children in UP, sent to judicial custody | मुजफ्फरनगर में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाला आश्रम मालिक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

यूपी पुलिस ने आश्रम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रताल में एक आश्रम के मालिक को चार बच्चों के कथित यौन उत्पीड़न और उन्हें व अन्य को मजदूरी करने के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में आश्रम के मालिक और अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लखनऊः मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रताल में एक आश्रम के मालिक को चार बच्चों के कथित यौन उत्पीड़न और उन्हें व अन्य को मजदूरी करने के लिए मजबूर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज को आश्रम से भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया। 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने बताया कि इस संबंध में आश्रम के मालिक और अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुमार ने कहा कि सात जुलाई को चाइल्डकेयर हेल्पलाइन की एक टीम और पुलिस ने आठ बच्चों को यहां से बचाया। 

उन्होंने कहा कि बाद में दो अन्य को भी यहां से बचाया गया। ये सभी बच्चे सात से दस साल के हैं और सभी त्रिपुरा, मिजोरम और असम के हैं। बच्चों को बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय जांच में चार बच्चों के यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई। इसी बीच उपसंभागीय मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा ने बच्चों का बयान दर्ज किया। 

अधिकारियों ने कहा कि जिला प्राधिकारियों ने पीड़ित बच्चों के अभिभावकों को इस संबंध में सूचना दे दी है। भूषण ने 2008 में यह आश्रम बनाया था। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि उसे फंसाया जा रहा है। 

अभियोजन पक्ष के वकील दिनेश शर्मा ने कहा कि भूषण और सह आरोपी बालकिशन मोहन दास को विशेष पॉक्सो अदालत में पेश किया गया जहां से भूषण को 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

Web Title: Ashram owner arrested for sexually harassing children in UP, sent to judicial custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे