उमेश पाल हत्याकांड का एक और सनसनीखेज वीडियो, बम से हमले के तुरंत बाद चारो तरफ धुंआ ही धुंआ

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 19, 2023 06:54 PM2023-03-19T18:54:42+5:302023-03-19T18:55:56+5:30

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गुड्डू मुस्लिम के बम के हमले से घायल सिपाही राघवेंद्र लहूलुहान जमीन पर गिरा हुआ है। वीडियो में बम धमाके के बाद चारो तरफ धुंआ-धुंआ दिखाई दे रहा है।

Another sensational video has surfaced of the Umesh Pal murder case in Prayagraj | उमेश पाल हत्याकांड का एक और सनसनीखेज वीडियो, बम से हमले के तुरंत बाद चारो तरफ धुंआ ही धुंआ

सीसीटीवी में कैद हुआ है सिपाही पर बम से हमला

Next
Highlightsउमेश पाल हत्याकांड का एक और सनसनीखेज वीडियो आया पुलिस कर्मी हत्यारों से जान बचाते हुए नजर आ रहा हैसीसीटीवी में कैद हुआ है सिपाही पर बम से हमला

प्रयागराज: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गुड्डू मुस्लिम के बम के हमले से घायल सिपाही राघवेंद्र लहूलुहान जमीन पर गिरा हुआ है। वीडियो में बम धमाके के बाद चारो तरफ धुंआ-धुंआ दिखाई दे रहा है।  उमेश पाल की पत्नी भी फुटेज में घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहीं हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर घायल गिरे सिपाही को कुछ लोग उठा रहे हैं। इसके बाद घायल जवान एक कमरे के अंदर जाता है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को रोज नई जानकारियां मिल रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि उसके हमलावर क्रेटा कार और दो बाइक में आए और उन्होंने उसे गोली मार दी। उमेश पाल पर देसी बमों से हमला कर उनके घर के बाहर गोली मार दी गई। इस मामले में गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद, उनकी पत्नी, उनके दो बेटे, भाई अशरफ और अन्य उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी हैं।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल क्रेटा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को दो आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। पुलिस को पता चला है कि उमेश की हत्या के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम धूमनगंज से बाइक सवार अरबाज के साथ चकिया पहुंचा था।  गुड्डू के खिलाफ विभिन्न जिलों में कुल 20 आपराधिक केस दर्ज हैं। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़कर गुड्डू मुस्लिम तक पहुंचने की कोशिश में है।

इस मामले में पुलिस नामजद होने के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी ढूंढ रही है। उन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।  शाइस्ता हमेशा नकाब में रहती है। पुलिस के पास जो फोटो है, वह साफ नहीं है। ऐसे में शाइस्ता को पकड़ना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

Web Title: Another sensational video has surfaced of the Umesh Pal murder case in Prayagraj

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे