राजस्थान में फिर पीटे गए दलित युवक, गधा चुराने के शक में बरसाए गए लात-घूसे, वीडियो वायरल

By गुणातीत ओझा | Published: February 23, 2020 07:55 PM2020-02-23T19:55:20+5:302020-02-23T19:56:03+5:30

राजस्थान में दलितों पर अत्याचार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। हालिया दिनों में दलितों की पिटाई का तीसरा मामला प्रकाश में आया है।

Another case of beating Dalit youths in Rajasthan five arrested | राजस्थान में फिर पीटे गए दलित युवक, गधा चुराने के शक में बरसाए गए लात-घूसे, वीडियो वायरल

राजस्थान में चोरी के आरोप में दलित युवकों को पीटने का तीसरा मामला आया सामने।

Highlightsराजस्थान में बीते कुछ दिनों में दलितों पर अत्याचार के तीन मामले प्रकाश में आ चुके हैंएक दिन पूर्व हुई दलितों की पिटाई पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य सरकार को कार्रवाई के लिए कहा थाऐसे अलग-अलग मामलों में अब तक पुलिस ने की है कई गिरफ्तारियां

राजस्थान में दलित अत्याचार का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हाल के दिनों में अब तक तीन ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिसमें दलित युवकों बेरहमी से पीटा गया। नया मामला जैसलमेर का है, यहां गधा चुराने के शक में करीब दर्जन भर लोगों ने दलित युवकों को पीटकर अधमरा कर दिया। दलितों की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

जैसलमेर जिले में तीन दलित युवकों की गधे चुराने के संदेह में पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है। यह घटना जिले की फतेहगढ़ तहसील के राम गांव में 15 फरवरी को हुई थी। युवकों को गधे चुराने के संदेह में लाठियों से पीटा गया था और करीब 12 लोगों द्वारा लात मारी गई थी। उन्हें बाद में सनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया था। सनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी उगम राज सोनी ने कहा, ‘‘अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में एससी/एसटी कानून की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’ इससे पहले नागौर और बाड़मेर में भी इसी प्रकार के मामले सामने आए थे। 

चोरी के शक में दलित युवकों के साथ हुआ था बर्बर व्यवहार

दो दलितों युवकों के साथ बर्बरता वाला वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीटने और उनके साथ बर्बर व्यवहार किए जाने का था। यह घटना रविवार की बताई जा रही थी। एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दोनों भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की और उनके साथ बर्बर व्यवहार किया। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर थी।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कार्रवाई के लिए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के नागौर में दो दलित युवकों के साथ कथित तौर पर हुई बर्बरता की घटना को ‘भयावह और वीभत्स’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे।’’

Web Title: Another case of beating Dalit youths in Rajasthan five arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे