Ankita Bhandari Murder: सीएम धामी ने घटना को बताया जघन्य, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, आरोपियों को ले जा रहे पुलिस वाहन में तोड़फोड़

By रुस्तम राणा | Published: September 23, 2022 10:00 PM2022-09-23T22:00:49+5:302022-09-23T22:00:49+5:30

इस घटना को दुखद और जघन्य बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस किसी ने यह अपराध किया है, उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धामी ने कहा, ‘ यह दुखद और जघन्य घटना है।

Ankita Bhandari Murder Locals gheraoed Police vehicle that was carrying the accused | Ankita Bhandari Murder: सीएम धामी ने घटना को बताया जघन्य, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, आरोपियों को ले जा रहे पुलिस वाहन में तोड़फोड़

Ankita Bhandari Murder: सीएम धामी ने घटना को बताया जघन्य, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा, आरोपियों को ले जा रहे पुलिस वाहन में तोड़फोड़

Highlightsहत्या से पहले आरोपियों ने अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई इसके बाद आरोपियों ने शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गयाहालांकि पुलिस को अभी भी अंकिता भंडारी के शव की तलाश है

Ankita Bhandari Murder: अंकिता भंडारी हत्याकांड में लक्ष्मणझूला पुलिस ने मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 5 दिनों से गुमशुदा चल रही अंकिता भंडारी मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पहले अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई और फिर शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस को अभी अंकिता के शव की तलाश है। 

वहीं इस हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों में बड़ा आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रिजॉर्ट तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की। यहां तक कि ग्रामीणों ने पुलकित आर्य को कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी को रोककर उसमें तोड़फोड़ की, इसके साथ ही आरोपियों की भी पिटाई की गई। 

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को दुखद करार देते हुये इसे जघन्य बताया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह दावा मामले में गिरफ्तार आरोपियों, रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता से पूछताछ के आधार पर किया। मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र बताया जा रहा है जो पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। 

इस घटना को दुखद और जघन्य बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस किसी ने यह अपराध किया है, उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धामी ने कहा, ‘ यह दुखद और जघन्य घटना है। पुलिस अपना काम कर रही है। ऐसे जघन्य अपराध करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। पीड़िता को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा ।’

पुलिस के अनुसार, ऋषिकेश-चीला मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्यरत अंकिता की गुमशुदगी के संबंध में उसके माता-पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बृहस्पतिवार को उसे लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंपा गया जिसने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल मटोल करते रहे और पुलिस को भ्रमित करते रहे लेकिन सख्ती से पूछने पर उन्होंने अंकिता की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंकने की बात स्वीकार कर ली।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Ankita Bhandari Murder Locals gheraoed Police vehicle that was carrying the accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे