Andhra Pradesh: प्रेम प्रसंग में विवाहित शख्स ने 16 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाया, आरोपी ने रिश्ता तोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2024 12:01 PM2024-10-20T12:01:56+5:302024-10-20T12:02:38+5:30

Andhra Pradesh: म्यदुकुरु के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया, ‘‘विग्नेश ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग को आग लगा दी थी, जिसके बाद पीड़िता को कडप्पा स्थित आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार तड़के करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।’’

Andhra Pradesh Married man burns 16-year-old girl alive in love affair accused breaks relationship and marries another woman | Andhra Pradesh: प्रेम प्रसंग में विवाहित शख्स ने 16 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाया, आरोपी ने रिश्ता तोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली...

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस के अनुसार, विग्नेश और लड़की के बीच प्रेम संबंध में थे।विग्नेश ने उससे रिश्ता तोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली। विग्नेश ने उसकी मांग से तंग आकर उसे आग के हवाले कर दिया।

Andhra Pradesh:आंध्र प्रदेश के बडवेल में 16 वर्षीय एक लड़की को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने जलाकर मार डाला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने कुछ ही महीने पहले नाबालिग से रिश्ता तोड़ लिया था और अन्य महिला से शादी कर ली थी। उसने बताया कि आरोपी जे. विग्नेश ने कथित तौर पर कडप्पा जिले के बडवेल के बाहरी इलाके में नाबालिग पर पेट्रोल डालकर को उसे आग के हवाले कर दिया। म्यदुकुरु के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया, ‘‘विग्नेश ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग को आग लगा दी थी, जिसके बाद पीड़िता को कडप्पा स्थित आरआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार तड़के करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।’’

पुलिस के अनुसार, विग्नेश और लड़की के बीच प्रेम संबंध में थे, लेकिन विग्नेश ने उससे रिश्ता तोड़कर दूसरी महिला से शादी कर ली। उसने बताया, “लड़की ने छह महीने पहले विग्नेश से बात की थी और उससे शादी करने के लिए कहा। विग्नेश ने उसकी मांग से तंग आकर उसे आग के हवाले कर दिया।’’

पुलिस ने बताया कि विग्नेश पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विग्नेश फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Web Title: Andhra Pradesh Married man burns 16-year-old girl alive in love affair accused breaks relationship and marries another woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे