पिता ने हथौड़े से 40 साल के बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, CCTV में कैद हुआ खौफनाक वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: August 14, 2020 10:40 AM2020-08-14T10:40:25+5:302020-08-14T10:40:25+5:30

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के इस वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। खौफनाक वीडियो में साफ दिख रहा है कि पिता ने किस बेरहमी से अपने बेचे की हत्या की है।

Andhra Pradesh: Father killed his 40 year old son by Hammers video out CCTV in Visakhapatnam | पिता ने हथौड़े से 40 साल के बेटे की पीट-पीटकर की हत्या, CCTV में कैद हुआ खौफनाक वीडियो

पूरी घटना CCTV में कैद हुई, तस्वीर- वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlightsआरोपी पिता वीरा राजू ने खुद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण किया। आरोपी को गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक पिता और बेटे में संपत्ति को लेकर काफी झगड़ा और विवाद हुआ था।

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक पिता ने अपने ही 40 साल के बेटे की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वारदात की हैरान करने देने वाली वीडियो CCTV में कैद हुई है। घर में लगे  CCTV कैमरे में ही पूरी वारदात कैद हुई है। बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया। पिता ने बेटे की हत्या  संपत्ति विवाद को लेकर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना विशाखापट्टनम के पेंडुर्थी पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत चिनमुशीदीवाड़ा क्षेत्र के पास सत्यनगर की है। 

CCTV में दिखा पिता ने कैसे की बेटे की हत्या

आरोपी पिता की पहचान वीरा राजू के तौर पर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि बेटा जलाराजू घर में स्टूल पर दूसरी ओर मुंह करके बैठा है। उसका पिता पहले उससे कुछ पूछता है फिर वीरा राजू पीछे से उसके सिर पर हथौड़े से हमला कर देता है। उसके बाद बेटा स्टूल से गिर जाता है। पिता वीरा राजू ने एक के बाद एक बेटे पर कई बार हमला किया। सिर पर चोट लगने से बेटा जलाराजू की मौत हो गई।

पिता ने किया सेरेंडर, पुलिस को बताया बेटे की हत्या की वजह 

पुलिस के मुताबिक पिता और बेटे में संपत्ति को लेकर काफी झगड़ा और विवाद हुआ था। संपत्ति विवाद को लेकर ही आरोपी पिता वीरा राजू ने बेटे जलाराजू की हत्या की। पुलिस ने बताया कि बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस स्टेशन आकर सेरेंडर किया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Web Title: Andhra Pradesh: Father killed his 40 year old son by Hammers video out CCTV in Visakhapatnam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे