आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशनः नतीजे घोषित और दो दिन में लड़का और लड़की ने दी जान, जानें पुलिस ने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2023 08:40 PM2023-04-29T20:40:34+5:302023-04-29T20:42:04+5:30

Andhra Pradesh Board of Intermediate Education: पुलिस एक छात्रा जगन्नाथम वाणी (17) की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Andhra Pradesh Board of Intermediate Education Results declared and boy and girl die in two days know what police said | आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशनः नतीजे घोषित और दो दिन में लड़का और लड़की ने दी जान, जानें पुलिस ने क्या कहा

वाणी ने इंटरमीडिएट का प्रथम वर्ष पूरा किया था।

Highlightsछात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी।श्री चैतन्य कॉलेज में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली।वाणी ने इंटरमीडिएट का प्रथम वर्ष पूरा किया था।

श्रीकाकुलमः आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (एपी बीआईई) के नतीजे घोषित होने के बाद पिछले दो दिनों में दो छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रेलवे पुलिस के अनुसार, बी तरुण नामक इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में असफल होने के बाद बृहस्पतिवार को श्रीकाकुलम जिले में टेककली के पास एक ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

 

पुलिस निरीक्षक वेंकट राव ने शनिवार को बताया, "मैंने जांच की और पाया कि यह निश्चित तौर पर आत्महत्या का मामला है। उसे (तरुण को) 28 अंक मिले थे। उसे किसी ने नहीं डांटा, लेकिन कम अंक आने की वजह से वह ये सोचकर चिंतित था कि उसके साथी क्या सोचेंगे, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। लड़का अपनी दादी के साथ रहता था।

तरुण, जिले के संथाबोम्मली मंडल के दंडुगोपालपुरम गांव का रहने वाला था। परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद आत्महत्याओं के अन्य कथित मामलों के बीच, पुलिस एक छात्रा जगन्नाथम वाणी (17) की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

वाणी, विजयवाड़ा के पास पेनामालुरु में तादिगादापा सरस्वती सौदा में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली थी। पेनामलुरु सर्किल निरीक्षक किशोर ने कहा, "वाणी शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच श्री चैतन्य कॉलेज में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी मिली।"

उन्होंने बताया कि गुंटूर जिले के फिरंगीपुरम की रहने वाली वाणी ने इंटरमीडिएट का प्रथम वर्ष पूरा किया था। वहीं, किशोर ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन वाणी की मौत को आत्महत्या बता रहा है, जबकि उसके माता-पिता इसे उत्पीड़न का मामला मान रहे हैं। 

Web Title: Andhra Pradesh Board of Intermediate Education Results declared and boy and girl die in two days know what police said

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे