अनंत सिंह मामला: एएसपी लिपि सिंह की गाड़ी विवाद ने पकड़ा तूल, विधायक के वकील ने की कार्रवाई की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2019 05:07 PM2019-08-28T17:07:04+5:302019-08-28T17:07:04+5:30

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पुश्तैनी घर से एके-47 रायफल और अन्य सामग्री मिली थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल में अनंत सिंह को दिल्ली की साकेत कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेनी पहुंचीं एएसपी लिपि सिंह की गाड़ी को लेकर विवाद हो गया था।

Anant Singh Case: ASP Lipi Singh car controversy on its high, MLA lawyer demands for action | अनंत सिंह मामला: एएसपी लिपि सिंह की गाड़ी विवाद ने पकड़ा तूल, विधायक के वकील ने की कार्रवाई की मांग

बाढ एएसपी लिपि सिंह सांसद का स्टीकर लगी विधान परिषद की गाड़ी को लेकर विवादों में फंस गई हैं। (फोटो- सोशल मीडिया)

दिल्ली के साकेत कोर्ट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेन गईं बाढ की एएसपी लिपि सिंह की मुश्किलें बढ सकती हैं. दरअसल, अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए सांसद के स्टिकर लगी गाड़ी से वह कोर्ट पहुंची थीं. वह सफारी गाडी जदयू एमएलसी रणवीर नंदन की थी. अब इस मामले में अनंत सिंह के वकील ने लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव को पत्र भेजकर एमपी कार पार्किंग लेबल और कार का कथित दुरुपयोग के मामले में हुई लापरवाही की जांच करने की मांग कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के वकील ज्ञानेश्वर मिश्रा ने इस पत्र में उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संसद की आचार समिति के अध्यक्ष को भी संबोधित किया है. उन्होंने जदयू सांसद आरसीपी सिंह और बाढ अनुमंडल की एएसपी लिपि सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार के बीआर 01 पीएफ 1341 नंबर की टाटा सफारी स्टॉर्म जदयू एमएलसी डॉ रणवीर नंदन की है.

यह गाड़ी सांसद की नहीं हैं. इसके बावजूद लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए एमपी कार पार्किंग लेबल लगा हुआ है.

अपने पत्र में उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया है. साथ ही कहा है कि यह संबंधित सांसद और संबंधित अधिकारी के अनैतिक और अवांछित दृष्टिकोण को इंगित करता है. उन्होंने ने मामले की जांच और संसद सदस्य के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील की है. साथ ही ड्यूटी पर तैनात बाढ की एएसपी लिपि सिंह पर भी सेवा नियम का उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की मांग की है.

Web Title: Anant Singh Case: ASP Lipi Singh car controversy on its high, MLA lawyer demands for action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे