अमृतसर में पकड़े गए दो हजार सात सौ करोड़ के हेरोइन समेत मादक पदार्थ, ट्विटर यूजर ने कहा- कैप्टन साहब, रोकिये नहीं तो पूरा पंजाब बर्बाद हो जाएगा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 30, 2019 05:40 PM2019-06-30T17:40:49+5:302019-06-30T17:53:14+5:30

अमृतसर के कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया, कस्टम ने कल 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन और 52 किलो संदिग्ध मिश्रित मादक पदार्थ अमृतसर की एक संघठित जांच चुंगी पर जब्त किए, जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 2700 करोड़ रुपये कीमत होगी।'' 

Amritsar: 532 kg suspected Heroin & 52 kg of mixed Narcotics havingvalue of Rs 2700 Cr seized | अमृतसर में पकड़े गए दो हजार सात सौ करोड़ के हेरोइन समेत मादक पदार्थ, ट्विटर यूजर ने कहा- कैप्टन साहब, रोकिये नहीं तो पूरा पंजाब बर्बाद हो जाएगा

पंजाब के अमृतसर में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 2700 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपंजाब के अमृतसर में कस्टम अधिकारियों ने 2700 करोड़ रुपये की हेरोइन और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए।इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े जाने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स चिंता प्रकट कर रहे हैं।

पंजाब के अमृतसर की एक जांच चुंगी पर कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, शनिवार (29 जून) को कस्टम अधिकारियों ये मादक पदार्थ जब्त किए।

अमृतसर के कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता ने बताया, कस्टम ने कल 532 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन और 52 किलो संदिग्ध मिश्रित मादक पदार्थ अमृतसर की एक संघठित जांच चुंगी पर जब्त किए, जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 2700 करोड़ रुपये कीमत होगी।'' 


इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़े जाने पर सोशल मीडिया यूजर चिंता प्रकट कर रहे हैं। एएनआई के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा, ''कैप्टन साहब, रोकिये नहीं तो पूरा पंजाब बर्बाद हो जाएगा, इतनी बड़ी मात्रा में नशीले चीजों का मिलना साबित करता है कि प्रशासन अपना डर कायम करने में विफल रहा है।''



एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, ''ग्रेट वर्क.. लेकिन यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह पंजाब.. वास्तव में भारत कैसे पहुंचा।''

बता दें कि पंजाब में लगातार नशाखोरी के खिलाफ तमाम मुहिमों के चलाए जाने के बावजूद भी ऐसी चीजों पर लगाम नहीं लग पा रही है। बॉलीवुड इस विषय पर फिल्म 'उड़ता पंजाब' तक लेकर आ चुका है। 

सूबे के चुनाव में हर पार्टी के लिए नशाखोरी एक बड़ा मुद्दा रहता है लेकिन इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी से पता चल रहा है कि जमीनी स्तर पर अभी काफी काम किया जाना बाकी है।

Web Title: Amritsar: 532 kg suspected Heroin & 52 kg of mixed Narcotics havingvalue of Rs 2700 Cr seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे