Alipurduar: लड़की से रेप के बाद हत्या?, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2024 04:11 PM2024-11-02T16:11:45+5:302024-11-02T16:13:51+5:30
Alipurduar: अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
Alipurduar:पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फालाकाटा इलाके में शुक्रवार दोपहर को यह घटना हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की का शव एक तालाब में मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर बेरहमी से उसकी पिटाई की क्योंकि स्थानीय लोगों का मानना है कि वह इस घटना के आरोपियों में से एक था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र 30-40 साल के बीच है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने तथा आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अधिकारी ने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।