जम्मू-कश्मीर: रामबन में अल कायदा का आतंकी पकड़ा गया, सोपोर में आईईडी धमाके के जिम्मेदार दो आतंकी गिरफ्तार

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 7, 2022 06:45 PM2022-11-07T18:45:01+5:302022-11-07T18:45:01+5:30

जानकारी के अनुसार, रामबन पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्य करते हुए आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा है। वह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है।

Al Qaeda terrorist caught in Ramban, two terrorists responsible for IED blast in Sopore arrested | जम्मू-कश्मीर: रामबन में अल कायदा का आतंकी पकड़ा गया, सोपोर में आईईडी धमाके के जिम्मेदार दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: रामबन में अल कायदा का आतंकी पकड़ा गया, सोपोर में आईईडी धमाके के जिम्मेदार दो आतंकी गिरफ्तार

Highlightsरामबन पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्य करते हुए आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा हैअलकायदा से जुडा हुआ अमीरुद्दीन खान पश्चिम बंगाल के मशीता हाओरा का रहने वाला है

जम्मू: रामबन जिले में सुरक्षाबलों ने अलकायदा से संबंध रखने वाले एक आतंकी को हथियारों समेत पकड़ा है। इस गिरफतारी के बाद सुरक्षाबलों की परेशानी बढ़ गई है। जबकि सोपोर में पुलिस ने बांडीपोरा में आईईडी धमाके की साजिश में लिप्त दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिला रामबन में पुलिस और सुरक्षाबलों ने अलकायदा के एक आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, रामबन पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्य करते हुए आतंकी अमीरुद्दीन खान को पकड़ा है। वह आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है और पश्चिम बंगाल के मशीता हाओरा का रहने वाला है। 

पुलिस को उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर सोपोर में पुलिस ने बांडीपोरा में आईईडी धमाके की साजिश में लिप्त दो स्थानीय आतंकियों इरशाद गनई उर्फ शाहिद और वसीम राजा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से रिमोट से संचालित होने वाली दो आइईडी के अलावा बड़ी मात्रा में डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं। 

इस बात का खुलावा कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ये दोनों आतंकी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किए गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एडीजीपी कश्मीर के हवाले से लिखा, "सोपोर पुलिस ने केनुसा बांडीपोरा में हाल ही में आईईडी विस्फोट की घटना का खुलासा किया है। 

इस मामले में 2 हाइब्रिड आतंकवादी इरशाद गनई उर्फ शाहिद और केनुसा बांडीपोरा के वसीम राजा को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 रिमोट नियंत्रित आईईडी डेटोनेटर बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है।"

Web Title: Al Qaeda terrorist caught in Ramban, two terrorists responsible for IED blast in Sopore arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे