AK-47 बरामदगी मामला: अनंत सिंह की पत्नी ने जताई पति और खुद की हत्या की आशंका, की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: August 27, 2019 08:22 PM2019-08-27T20:22:49+5:302019-08-27T20:22:49+5:30

पुश्तैनी घर से बरामद की गई एके-47 रायफल और अन्य सामान मिलने के बाद पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने पति और खुद की हत्या की आशंका जताई है।

AK-47 Seizure Case: Anant Singh wife expresses fear of murder of husband and herself | AK-47 बरामदगी मामला: अनंत सिंह की पत्नी ने जताई पति और खुद की हत्या की आशंका, की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग

बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह।

पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने पुलिस समेत जदयू के नेताओं पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने जेल में बंद अपने पति अनंत सिंह की हत्या की आशंका जताई है. पटना स्थित आवास पर प्रेस वार्ता के शुरू होते ही नीलम सिंह जोर-जोर से रो पड़ीं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई या दूसरी एजेंसियों से जांच की मांग की और कहा कि मेरे पति को सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज सिंह के इशारे पर फंसाने की साजिश की गई है.

नीलम सिंह ने पत्रकारों के सामने खुद की भी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में एएसपी लिपि सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही  हैं, पुलिस के रूप में नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. नीलम सिंह ने कहा कि मेरे पति की जान को बेऊर जेल में भी खतरा है, उनकी हत्या हो सकती है. दिल्ली से पटना आने पर भी मेरे पति को मुझसे मिलने नहीं दिया गया. पुलिस जब भी मेरे घर पर छापेमारी करने आई तो मेरे कर्मियों की पिटाई की गई.

अनंत सिंह की पत्नी ने कहा कि एएसपी लिपि सिंह ने शुगर का रोगी होने के बाद भी मुझे लगातार तीन घन्टे तक खड़ा रखा. यह पूछे जाने पर कि अनंत सिंह के घर से जो एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला है वो किसका है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो दोनों हथियार विवेका पहलवान के हैं, उसने ही फंसाने के लिए मेरे घर में रखा था. यहां बता दें कि मोकामा से विधायक अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेउर जेल में बंद हैं. उन्होंने फरार होने के बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद बिहार पुलिस उनको दिल्ली लेकर आई थी. अनंत सिंह के घर से पुलिस को एके-47 और ग्रेनेड जैसे हथियार मिले थे. इधर, पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है.

Web Title: AK-47 Seizure Case: Anant Singh wife expresses fear of murder of husband and herself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे