महिला पायलट के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एयर इंडिया ने सीनियर कैप्टन के खिलाफ बैठाई जांच

By स्वाति सिंह | Published: May 15, 2019 08:24 AM2019-05-15T08:24:28+5:302019-05-15T08:24:28+5:30

इससे पहले अगस्त 2018 में एयर इंडिया ने यौन उत्पीड़न के आरोपी महाप्रबंधक को उसके पद से हटाया गया था। आरोपी अधिकारी पर एयर होस्टेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

Air India has set up an enquiry against senior captain on sexual harassment case after complaint from a woman pilot | महिला पायलट के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एयर इंडिया ने सीनियर कैप्टन के खिलाफ बैठाई जांच

महिला पायलट के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एयर इंडिया ने सीनियर कैप्टन के खिलाफ बैठाई जांच

एयर इंडिया ने अपने वरिष्ठ कप्तान के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में एक महिला पायलट से शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ कैप्टन खिलाफ जांच बैठाई गई है।

पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, कथित घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठा दी।’’ पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए।

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘ हम रात करीब आठ बजे एक रेस्तरां गए जहां मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ... उन्होंने मुझे यह बताना शुरू किया कि वह अपने विवाहित जीवन में कितने उदास और दुखी हैं।’’

पायलट ने आरोप लगाया कि इसके बाद प्रशिक्षक ने उनसे अश्लील बातचीत की और भद्दे सवाल पूछे। ‘‘परेशान हो कर मैंने उन्हें रोकना चाहा और कैब बुलाई। लेकिन कैब के आते तक उस माहौल में समय काटना असंभव था। ’’

महिला ने कहा कि और किसी को इस हालात से न गुजरना पड़े, यह सोच कर उसने एयरलाइन में शिकायत करने का फैसला किया। 

Web Title: Air India has set up an enquiry against senior captain on sexual harassment case after complaint from a woman pilot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे