Air hostess Rupal Ogre Murder: पवई में 24 वर्षीय एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या, आवासीय सोसायटी का कर्मचारी अरेस्ट, छत्तीसगढ़ की रहने वाली मृतक रूपल ओगरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2023 06:40 PM2023-09-04T18:40:37+5:302023-09-04T18:41:22+5:30

Air hostess Rupal Ogre Murder: अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ की रहने वाली रूपल ओगरे के रूप में हुई है, जो एअर इंडिया में प्रशिक्षण के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी।

Air hostess Rupal Ogre Murder 24-year-old air hostess strangled to death in Powai employee esidential society arrested deceased Rupal Ogre resident of Chhattisgarh | Air hostess Rupal Ogre Murder: पवई में 24 वर्षीय एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या, आवासीय सोसायटी का कर्मचारी अरेस्ट, छत्तीसगढ़ की रहने वाली मृतक रूपल ओगरे

file photo

Highlights कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर स्थित एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में रविवार देर रात मृत पाई गई।सोसायटी में देखभाल और साफ-सफाई का काम कर रहा था जहां महिला रहती थी।पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Air hostess Rupal Ogre Murder: मुंबई में एक एयरलाइन में प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत 24 वर्षीय महिला फ्लैट में मृत पाई गई जिसका गला रेता गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में आवासीय सोसायटी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ की रहने वाली रूपल ओगरे के रूप में हुई है, जो एअर इंडिया में प्रशिक्षण के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी। उन्होंने बताया कि रूपल अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर स्थित एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में रविवार देर रात मृत पाई गई।

पवई थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 40 वर्षीय व्यक्ति की पहचान विक्रम अठवाल के रूप में हुई है, जो पिछले एक साल से उस सोसायटी में देखभाल और साफ-सफाई का काम कर रहा था जहां महिला रहती थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि महिला की कथित रूप से हत्या करने के बाद आरोपी पवई इलाके के तुंगा गांव में अपने घर चला गया था, जहां से पुलिस ने उसे धर दबोचा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कहीं महिला का यौन उत्पीड़न तो नहीं किया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं।

पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पाया गया कि महिला अपनी बहन और उसके पुरुष मित्र के साथ फ्लैट में रहती थी, लेकिन आठ दिन पहले वो दोनों अपने घर चले गए थे। हालांकि, दोनों को पुलिस ने इस घटना की सूचना दे दी है।

पुलिस ने बताया कि जब महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में अपने स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें महिला के फ्लैट पर जाने को कहा। पुलिस के मुताबिक, जब परिवार के जानने वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने पवई पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से फ्लैट खोला गया। उन्होंने बताया कि महिला का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर पड़ी थी। उसे आनन-फानन में राजावाडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।

Web Title: Air hostess Rupal Ogre Murder 24-year-old air hostess strangled to death in Powai employee esidential society arrested deceased Rupal Ogre resident of Chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे