Agra Murder: 18 साल की लड़की खेत में मिली मृत, पास में पड़ा 42 साल के पुरुष का शव; जानिए क्या है माजरा?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2025 11:42 AM2025-01-17T11:42:23+5:302025-01-17T11:43:50+5:30

Agra Murder: परमार के शव के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली। स्थानीय निवासियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Agra Murder Dead bodies of man and woman found in Agra fields licensed gun found in investigation ongoing | Agra Murder: 18 साल की लड़की खेत में मिली मृत, पास में पड़ा 42 साल के पुरुष का शव; जानिए क्या है माजरा?

Agra Murder: 18 साल की लड़की खेत में मिली मृत, पास में पड़ा 42 साल के पुरुष का शव; जानिए क्या है माजरा?

Agra Murder:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खैरागढ़ के बुंदपुरा गांव में एक पुरुष और एक महिला के शव खेत में मिले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पुरुष के शव के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की गयी है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने कहा, "प्रारंभिक साक्ष्यों से पता चलता है कि विनय परमार नामक व्यक्ति ने बुधवार को पहले महिला को और फिर खुद को गोली मार ली।

हालांकि, मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।" पुलिस के मुताबिक नगला कमाल निवासी 42 वर्षीय विनय परमार ने बुंदपुरा में एक खेत किराए पर लिया था, जहां 18 वर्षीय महिला भी रहती थी। पुलिस ने बताया कि उनके शव दोपहर करीब तीन बजे खेत में मिले, जिनके सिर पर गोली के निशान थे।

परमार के शव के पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली। स्थानीय निवासियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि परमार शादीशुदा था, जबकि महिला अविवाहित थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है। कुमार ने कहा कि जांच जारी है और सभी सबूतों की जांच की जा रही है। 

Web Title: Agra Murder Dead bodies of man and woman found in Agra fields licensed gun found in investigation ongoing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे