सब्जी विक्रेता को गाली देने के बाद छड़ी से पीटा, पुलिस ने एक को किया अरेस्ट

By भाषा | Published: April 13, 2020 05:34 PM2020-04-13T17:34:23+5:302020-04-13T17:34:23+5:30

देश में लॉकडाउन है। 21 दिन का लॉकडाउन कल खत्म हो रहा है। इस बीच दिल्ली में एक शख्स ने सब्जी विक्रेता को गाली दिया और छड़ी से पिटाई कर दिया। पुलिस ने एक को अरेस्ट किया।

After abusing a vegetable vendor, he was beaten with a stick, police arrested one | सब्जी विक्रेता को गाली देने के बाद छड़ी से पीटा, पुलिस ने एक को किया अरेस्ट

बदरपुर पुलिस थाने में भादसं की धारा 153 , 355, 298 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Highlightsपहचान पत्र दिखाने के लिए कहा लेकिन उसके पास पहचान पत्र नहीं था। वह आदमी फिर गुस्से से उसका नाम और पता पूछता है।यह घटना ताजपुर रोड पर हुई और सब्जी विक्रेता को मारने वाले की पहचान प्रवीण बब्बर के रूप में हुई।

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली में पहचान पत्र नहीं दिखा पाने पर अपना नाम बताने वाले एक युवा सब्जी विक्रेता को गाली देने और छड़ी से पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

ताजपुर रोड इलाके में हुई इस घटना के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब साझा किया गया जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की। वीडियो में बदरपुर एक्सटेंशन निवासी प्रवीण बब्बर सब्जी विक्रेता से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा लेकिन उसके पास पहचान पत्र नहीं था। वह आदमी फिर गुस्से से उसका नाम और पता पूछता है।

जब सब्जी विक्रेता ने अपना नाम मोहम्मद सलीम बताया तो प्रवीण ने उसे गाली दी और उसकी पिटाई कर दी। उस व्यक्ति ने उसे बिना आईडी के इलाके में नहीं आने की धमकी भी दी । पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आरपी मीणा ने कहा, ‘‘ यह घटना ताजपुर रोड पर हुई और सब्जी विक्रेता को मारने वाले की पहचान प्रवीण बब्बर के रूप में हुई।’’

टूर एंड ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले बब्बर ने पुलिस को बताया कि इलाके में लगभग 10 सब्जी विक्रेता थे और लॉकडाउन लागू होने के कारण उन्होंने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा लेकिन यह युवा सब्जी विक्रेता नहीं हटा। मीणा ने कहा यह देखकर बब्बर को गुस्सा आया और उसने पीड़ित को पीटा।

सब्जी विक्रेता ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह ताजपुर रोड पर था तो बब्बर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और पिटाई की। डीसीपी ने कहा, ‘‘हमने प्रवीण बब्बर को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’ बब्बर के खिलाफ बदरपुर पुलिस थाने में भादसं की धारा 153 , 355, 298 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: After abusing a vegetable vendor, he was beaten with a stick, police arrested one

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे