Pan Card Fraud: सनी लियोनी के बाद अब राजकुमार राव के साथ भी हुआ पैन कार्ड फ्रॉड, अभिनेता के नाम पर लिए गए 2500 का लोन, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: April 2, 2022 04:02 PM2022-04-02T16:02:10+5:302022-04-02T16:05:56+5:30

Pan Card Fraud: मामले में अभिनेता राजकुमार राव ने ट्वीट कर कहा, "#FraudAlert मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का छोटा लोन लिया गया है।"

actress Sunny Leone now PAN card fraud bollywood actor Rajkummar Rao 2500 loan taken actor name cibil official twitter | Pan Card Fraud: सनी लियोनी के बाद अब राजकुमार राव के साथ भी हुआ पैन कार्ड फ्रॉड, अभिनेता के नाम पर लिए गए 2500 का लोन, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअभिनेता राजकुमार राव के साथ भी पैन कार्ड फ्रॉड हुआ है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। मामले में अभिनेता ने सिबील के अधिकारियों से शिकायत भी की है।

Rajkumar Rao Pan Card Fraud: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny leone) के बाद अब अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ भी पैन कार्ड के जरिए फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद दी है। अभिनेता के मुताबिक, वे पैन कार्ड के धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं जिनके नाम पर कम राशि का लोन लेकर उनका क्रेडिट स्कोर पर असर डाला गया है। राजकुमार ने ऐसे किसी लोन लेने के बात से इंकार करते हुए इस पर शिकायत करने की बात भी कही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता राजकुमार राव ने यह दावा किया है कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर 2500 रुपए का लोन लिया गया है जिसको उन्होंने लिया ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके वजह से उनके सिबील स्कोर पर भी असर पड़ा है। अभिनेता ने इसकी जानकारी क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) के अधिकारियों को ट्वीटर के माध्यम से दी है। उन्होंने इस पर कार्रवाई भी करने की बात कही है। 

क्या कहा अभिनेता राजकुमार राव ने

मामले की जानकारी देते हुए अभिनेता राजकुमार राव ने ट्वीट किया,  "#FraudAlert मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का छोटा लोन लिया गया है। जिसके कारण मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है। @CIBIL_Official कृपया इसे सुधारें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाएं।" हालांकि मामले में सिबिल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। 

इससे पहले  सनी लियोनी भी हुई थी शिकार

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ भी ऐसा ही हुआ था। अभिनेत्री ने बताया था उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर 2000 रुपए का लोन लिया गया है जिसे वे अप्लाई नहीं की थी। अभिनेत्री ने भी अपनी क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ने की बात कही थी। हालांकि सनी ने उस समय एक ऐप पर इस धोकाधड़ी का आरोप लगाया था। 

Web Title: actress Sunny Leone now PAN card fraud bollywood actor Rajkummar Rao 2500 loan taken actor name cibil official twitter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे