रिपोर्ट में खुलासा- हेट क्राइम में टॉप पर है उत्तर प्रदेश, जानें किस राज्य को मिला कौन सा नंबर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 17, 2018 01:43 PM2018-07-17T13:43:06+5:302018-07-17T13:43:06+5:30

देशभर में तेजी से सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ रही हैं। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) और हेट क्राइम जैसी घटनाएं हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

according to amnesty international india report hate crime is high in uttar pradesh and gujarat | रिपोर्ट में खुलासा- हेट क्राइम में टॉप पर है उत्तर प्रदेश, जानें किस राज्य को मिला कौन सा नंबर

रिपोर्ट में खुलासा- हेट क्राइम में टॉप पर है उत्तर प्रदेश, जानें किस राज्य को मिला कौन सा नंबर

देशभर में तेजी से सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ रही हैं। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) और हेट क्राइम जैसी घटनाएं हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसी सभी के बीच अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक रिपोर्ट पेश की है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश इस तरह ती घटनाओें को फैलाने में नंबर एक पर बताया गया है। वहीं, इसी श्रेणी में दूसरे में नंबर पर गुजरात है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2018 के पहले 6 महीनों में 100 हेट क्राइम दर्ज किए गए। इसमें अधिकांशतौर पर शिकार दलित, आदिवासी, जातीय और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और ट्रांसजेंडर बने हैं। रिपोर्ट के मुताबिक  हेट क्राइम में अब तक कुल 18 घटनाओं के साथ यूपी नंबर एक पर है।

जबकि 13 घटनाओं के साथ गुजरात दूसरे नंबर पर, 8 घटनाओं के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर है। जबकि हेट क्राइम की 7-7 घटनाओं के साथ तमिलनाडु और बिहार संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है। वहीं, अगर इस साल के 6 महीनों की बात की जाए तो रिपोर्ट में 'हेट क्राइम' के कुल 67 मामले वंचित-शोषित समाज के खिलाफ और अल्पसंख्यकों के खिलाफ 22 मामले दर्ज हुए हैं।

 इनमें से ज्यादातर केस गाय और ऑनर किलिंग से संबंधित हैं. उत्तर प्रदेश में भी सबसे अधिक मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाकर घचनाओें को जन्म देने में भी यूपी नंबर एक पर है। जबकि यूपी सरकार की ओर लगातार कहा जाता रहा है कि जब से राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है यहां दंगे कम हुए हैं।

Web Title: according to amnesty international india report hate crime is high in uttar pradesh and gujarat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे