कार में जलकर AAP नेता की मौत, परिजनों ने जाती हत्या की आशंका

By स्वाति सिंह | Published: October 6, 2018 08:39 AM2018-10-06T08:39:11+5:302018-10-06T12:02:10+5:30

AAP leader Naveen Kumar Das dies in car fire: नवीन आप (आम आदमी पार्टी) की नैशनल काउंसिल के मेंबर रह चुके हैं। मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

Aam Aadmi Party leader naveen kumar das dies in car, family suspecting murder | कार में जलकर AAP नेता की मौत, परिजनों ने जाती हत्या की आशंका

कार में जलकर AAP नेता की मौत, परिजनों ने जाती हत्या की आशंका

गाजियाबाद, 6 अक्टूबर: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात संदिग्ध हालात में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कार में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नवीन कुमार दास (45) के रूप में हुई है।

वहीं, खबरों कि मानें तो नवीन आप (आम आदमी पार्टी) की नैशनल काउंसिल के मेंबर रह चुके हैं। मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन कुमार दास अपने परिवार के साथ इंद्रपुरी दिल्ली में रहते थे। वह इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करते थे। इसके अलावा नवीन कुमार आम आदमी पार्टी में दिल्ली विधानसभा सचिव के पद पर थे।

गुरुवार देर रात दिल्ली जाते समय भोपुरा रोड पर उनकी कार में अचानक आग लग गयी जिसकी सूचना राहगीरों ने कॉल कर पुलिस और दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। वहीं, कार में मौजूद नवीन की भी मौत हो गयी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

दूसरी ओर, मृतक के भाई मनोज कुमार दास ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनका भाई नवीन बृहस्पतिवार की दोपहर घर से छतरपुर के लिए निकला था। वहां उसे एक प्लॉट का सौदा करना था।

दोपहर के समय उसने भोपुरा की डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन को फोन पर जानकारी दी कि उसने प्लॉट का सौदा कर लिया है और पार्टी को टोकन मनी भी दे दिया है। इसके बाद से नवीन दास का फोन स्विच ऑफ आने लगा।

थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि नवीन के भाई की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गयी है। फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
A young man died due to a fire in a suspected circumstances on late Thursday night in the Sahibabad police station area. Police and Forensic teams, who arrived on the accident spot, started investigating the reasons for the fire in the car. The deceased has been identified as Naveen Kumar Das (45). Naveen Das has been a member of national council of the AAP (Aam Aadmi Party).


Web Title: Aam Aadmi Party leader naveen kumar das dies in car, family suspecting murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे