'इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे': महिला ने CNG पंपकर्मी के सीने पर तान दी रिवॉल्वर | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: June 16, 2025 15:50 IST2025-06-16T15:50:32+5:302025-06-16T15:50:32+5:30

घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी रजनीश कुमार ने कोतवाली थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इन आरोपों में आर्म्स एक्ट और आपराधिक धमकी देने की धाराएं शामिल हैं।

A Woman aims revolver at salesman's chest in Hardoi UP | VIDEO | 'इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे': महिला ने CNG पंपकर्मी के सीने पर तान दी रिवॉल्वर | VIDEO

'इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे': महिला ने CNG पंपकर्मी के सीने पर तान दी रिवॉल्वर | VIDEO

हरदोई (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला ने अपने पिता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी है। यह नाटकीय घटना हरदोई के सांडी रोड पर स्थित एचपी सीएनजी पेट्रोल पंप पर हुई, जो बिलग्राम शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर है और घटना का वीडियो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पेट्रोल पंप पर बहस ने उग्र रूप ले लिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहाबाद निवासी एहसान खान रविवार को अपनी पत्नी और बेटी अरीबा खान के साथ अपने वाहन में ईंधन भरने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। सीएनजी भरवाने के दौरान, एहसान खान और रजनीश कुमार नामक पंप कर्मचारी के बीच किसी अज्ञात मुद्दे पर कहासुनी हो गई। यह तीखी नोकझोंक जल्द ही बढ़ गई, जिसके बाद कर्मचारी ने कथित तौर पर एहसान को सीने पर धक्का दे दिया, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया।

वायरल वीडियो में उनकी बेटी को अपने पिता को धक्का दिए जाने के बाद गुस्से में देखा जा सकता है, वह कार की ओर भागती है, रिवॉल्वर निकालती है और सीधे कर्मचारी की छाती पर तान देती है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और गोली चलने से पहले ही स्थिति को शांत कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लड़की ने कर्मचारी को धमकाते हुए कहा, "इतनी गोलियां मारूंगी कि घर वाले भी पहचानने से मना कर देंगे।"

घटना के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी रजनीश कुमार ने कोतवाली थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। एहसान खान, उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इन आरोपों में आर्म्स एक्ट और आपराधिक धमकी देने की धाराएं शामिल हैं।

बिलग्राम थाना प्रभारी राकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Web Title: A Woman aims revolver at salesman's chest in Hardoi UP | VIDEO

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे