यूपी पंचायत चुनाव: बरेली में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की भाभी की पीट पीटकर हत्या

By भाषा | Published: May 6, 2021 12:04 PM2021-05-06T12:04:16+5:302021-05-06T13:07:15+5:30

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को हुई। राज्य के विभिन्न पंचायतों के लिए विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम आने के बाद कई जगहों से हिंसा की खबर आई है।

A newly elected panchayat member's sister-in-law was beaten to death due to electoral rivalry in Bareilly. | यूपी पंचायत चुनाव: बरेली में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य की भाभी की पीट पीटकर हत्या

यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद सूबे में कई जगहों से हिंसा की खबर आई है।

Highlightsयूपी के बरेली में जिला पंचायत (बीडीसी) चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार की भाभी की पीट-पीट कर हत्या।मृतक गीता की उम्र 40 वर्ष थी। पीड़ित परिवार पर लाठी-डण्डे से हमला किया गया।घटना में चुनाव जीतने वाली प्रत्याशी भी घायल हुई है।

बरेली (उप्र): जिले में कथित चुनावी रंजिश के चलते क्षेत्र पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य (बीडीसी मेंबर) की भाभी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे, फरसे चले,खूनी संघर्ष हुआ जिससे करीब 10 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया है, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात जिले के थाना भुता के भंडरिया गांव में कथित रूप से पंचायत चुनाव को लेकर उत्पन्न रंजिश में दो पक्षों में लड़ाई हुई है जिसमे एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है तथा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य मीना देवी के पति छतरपाल ने पुलिस को बताया सदस्य उनकी पत्नी की भाभी गीता (40) को गांव के ही प्रधान प्रत्याशी मुनीश गंगवार और सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी योगेंद्र व अन्य लोगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। छतरपाल ने बताया कि पंचायत चुनाब में भंडरिया भगनापुर से उनकी पत्नी मीना देवी सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के लिये गांव के ही मुनीश के खिलाफ खड़ी हुई थीं और चुनाव जीत गयी।

उन्होंने बताया कि इसी बात से नाराज मुनीश व अन्य लोग बुधवार की रात उनके घर घुस आये और लाठी डंडों से उनके परिवार के सदस्यों को पीटने लगे। छतरपाल ने बताया कि इस हमले में गीता घायल हो गईं और उनकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गयी । छतरपाल ने बताया कि इस घटना में उनकी पत्नी व सदस्य क्षेत्र पंचायत मीना को भी चोटें आई है।

Disclaimer: यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A newly elected panchayat member's sister-in-law was beaten to death due to electoral rivalry in Bareilly.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे