यूपी के मऊ जिले में मोबाइल देखने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

By भाषा | Published: October 28, 2019 05:35 AM2019-10-28T05:35:46+5:302019-10-28T05:35:46+5:30

मृतक शाहिद के पिता नसीम अहमद ने बताया कि मोहल्ले के ही दो बच्चों ने उसे बताया था कि मोबाइल फोन पर कुछ देखने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने शाहिद को बुरी तरह मारा-पीटा है।

A man was beaten to death for fighting a mobile phone in mau uttar pradesh | यूपी के मऊ जिले में मोबाइल देखने को लेकर हुआ झगड़ा, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Demo Pic

Highlightsउत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र में कथित रूप से मोबाइल फोन देखने के विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गयी।सराय लखंसी थाना क्षेत्र के अदरी बड़ी कमरिया में शाहिद (20) नामक युवक को शनिवार रात कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर गम्‍भीर रूप से घायल कर दिया।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सराय लखंसी क्षेत्र में कथित रूप से मोबाइल फोन देखने के विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्‍या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सराय लखंसी थाना क्षेत्र के अदरी बड़ी कमरिया में शाहिद (20) नामक युवक को शनिवार रात कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर गम्‍भीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शाहिद के पिता नसीम अहमद ने बताया कि मोहल्ले के ही दो बच्चों ने उसे बताया था कि मोबाइल फोन पर कुछ देखने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने शाहिद को बुरी तरह मारा-पीटा है। शाहिद मुम्‍बई में मोटर बाइंडिंग का काम करता था और दीपावली पर छुट्टी में घर आया था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी-नगर राजकुमार ने बताया कि मार-पीट में युवक की मौत हुई है। इस सिलसिले में पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: A man was beaten to death for fighting a mobile phone in mau uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे