श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

By रुस्तम राणा | Published: November 26, 2022 05:04 PM2022-11-26T17:04:13+5:302022-11-26T17:04:13+5:30

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के अधिकारियों के मुताबिक, आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया जा सकता है।

A Delhi court sends Shraddha murder case accused Aftab Poonawalla to judicial custody | श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को कोर्ट ने 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Highlightsशनिवार को मेडिकल जांच के लिए आरोपी पूनावाला को अंबेडकर अस्पताल लाया गया अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गयाजहां कोर्ट ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली की अदालत ने शनिवार को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है। मेडिकल जांच के लिए आरोपी को अंबेडकर अस्पताल लाया गया और वहीं से उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वहीं 28 नवंबर, सोमवार को भीभत्स हत्याकांड के आरोपी का नार्को टेस्ट हो सकता है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के अधिकारियों के मुताबिक, आफताब अमीन पूनावाला का सोमवार को नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया जा सकता है।

जांच के दौरान एफएसएल की टीम मौजूद रहेगी। शनिवार को आफताब का मेडिकल टेस्ट हुआ और उसके मेडिकली फिट होने की खबर आई। दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी आफताब पूनावाला का नार्कोएनालिसिस टेस्ट कराकर श्रद्धा वाकर हत्याकांड की गुत्थी से परदा उठ सकता है। कोर्ट ने टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है और आफताब ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।

27 वर्षीय श्रद्धा का कथित तौर पर आफताब ने गला घोंट दिया था, जिसने उसके शरीर को लगभग 35 टुकड़ों में काट दिया और उन टुकड़ों को फ्रीजर में रखकर करीब 20 दिनों दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंकता रहा। 

Web Title: A Delhi court sends Shraddha murder case accused Aftab Poonawalla to judicial custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे