बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कार सवार ने 70 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर, 8 किमी दूर तक घसीटा, हुई मौत

By एस पी सिन्हा | Published: January 21, 2023 07:27 PM2023-01-21T19:27:32+5:302023-01-21T19:29:52+5:30

पूर्वी चंपारण के कोटवा में शुक्रवार को कार चालक ने टक्कर मारने के बाद बोनट में फंसे 70 वर्षीय वृद्ध को न केवल रौंदा, बल्कि उन्हें आठ किमी दूर तक घसीटता रहा।

A 70-year-old man was hit by a car in Bihar's East Champaran district, dragged for 8 km, died | बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कार सवार ने 70 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर, 8 किमी दूर तक घसीटा, हुई मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कार सवार ने 70 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर, 8 किमी दूर तक घसीटा, हुई मौत

Highlightsकार चालक ने टक्कर मारने के बाद बोनट में फंसे 70 वर्षीय वृद्ध को रौंदावह वृद्ध व्यक्ति को अपनी कार से 8 किलोमीटर तक घसीटता रहाइस घटना में घायल बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, कार चालक हुआ फरार

पटना: दिल्ली में स्कूटी सवार लड़की को सड़क पर घसीटने की घटना के बाद बिहार में भी लोगों को सड़क पर घसीटने का ट्रेंड शुरू हो गया है। राज्य में गया और मधेपुरा के बाद अब पूर्वी चंपारण से एक ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां एक कार चालक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पूर्वी चंपारण के कोटवा में शुक्रवार को कार चालक ने टक्कर मारने के बाद बोनट में फंसे 70 वर्षीय वृद्ध को न केवल रौंदा, बल्कि उन्हें आठ किमी दूर तक घसीटता रहा। 

इसके बाद कार चालक ने बुजुर्ग को रौंदते हुए फरार हो गया। इस घटना में घायल बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान बंगरा गांव निवासी 70 वर्षीय शंकर चौधरी के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि शंकर चौधरी साइकिल पर सवार होकर बंगरा चौक पार कर रहे थे। इसी दौरान डुमरियाघाट की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की शंकर चौधरी अपनी साइकिल से उछलकर कार की बोनट पर जा गिरे। ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय और उसकी स्पीड बढ़ा दी। 

ग्रामीणों ने बताया कि कार की बोनट पर फंसा बुजुर्ग ड्राइवर से कार रोकने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपी को उसपर दया नहीं आई। घटनास्थल से स्थानीय लोगों ने बाइक से कार का पीछा किया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार का पीछा कर पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान ड्राइवर और कार पर सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। 

इस दुर्घटना व मनबढ़पन के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक जाम रहा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि ऐसा घृणित दुस्साहस करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।
 

Web Title: A 70-year-old man was hit by a car in Bihar's East Champaran district, dragged for 8 km, died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे