यौन उत्पीड़न के आरोप में Google के उपाध्यक्ष अमित सिंघल को हटने के लिए दिया 4.5 करोड़ डॉलर का पैकेज, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: March 12, 2019 03:24 PM2019-03-12T15:24:01+5:302019-03-12T15:24:01+5:30

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक यह जानकारी गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट के एक शेयरधारक द्वारा दायर कानूनी वाद के बाद सोमवार को सामने आयी।

A $ 4.5 million package for the removal of Google Vice President Amit Singhal on the charge of sexual harassment, the complete case | यौन उत्पीड़न के आरोप में Google के उपाध्यक्ष अमित सिंघल को हटने के लिए दिया 4.5 करोड़ डॉलर का पैकेज, जानें पूरा मामला

यौन उत्पीड़न के आरोप में Google के उपाध्यक्ष अमित सिंघल को हटने के लिए दिया 4.5 करोड़ डॉलर का पैकेज, जानें पूरा मामला

गूगल यौन उत्पीड़न के आरोपी एक पूर्व भारतीय कार्यकारी को कंपनी से हटने के लिए 4.5 करोड़ डॉलर (करीब 313 करोड़ रुपये) का पैकेज देने पर सहमत हुआ। यह मामला भारत में जन्मे अमित सिंघल से जुड़ा है जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था और इसके चलते 2016 में उन्हें कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा था।

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार पहले इस पैकेज के बारे में सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी। सिंघल कंपनी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। उनके पास 2016 तक गूगल के सर्च परिचालन की जिम्मेदारी थी। सिंघल पर गूगल की एक कर्मचारी ने बाहर के एक कार्यक्रम के दौरान उसे पकड़ने का आरोप लगाया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक यह जानकारी गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट के एक शेयरधारक द्वारा दायर कानूनी वाद के बाद सोमवार को सामने आयी। इस वाद में इस रकम का खुलासा किया गया है। शेयरधारक ने कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों पर आरोप लगाया कि बोर्ड के सदस्यों ने उत्पीड़न के आरोपी कार्यकारी को कंपनी से बाहर निकालने के बजाय इतनी मात्रा में भुगतान करके अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं किया है।

यह वाद जनवरी में कैलिफोर्निया सुपीरियर अदालत में दायर किया गया था। सोमवार को इसका एक संशोधित संस्करण अदालत में दाखिल किया गया। संशोधित वाद के मुताबिक गूगल सिंघल को दो साल के लिए हर साल 1.5 करोड़ डॉलर की राशि देने पर सहमत हुआ था और तीसरे साल में उन्हें 50 लाख डॉलर से 1.5 करोड़ डॉलर की राशि दी जानी थी। सिंघल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सिंघल का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ और उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वह 15 साल तक गूगल के सर्च की अहम टीम का हिस्सा रहे।

Web Title: A $ 4.5 million package for the removal of Google Vice President Amit Singhal on the charge of sexual harassment, the complete case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे