70 साल के मौलाना मुख्तार की गंदी हरकत, 7 साल की बच्ची को उठाकर ले गया, रेप की कोशिश की, वीडियो में कैद हुई दरिंदगी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2024 01:02 PM2024-08-12T13:02:32+5:302024-08-12T13:03:43+5:30

मौलाना मुख्तार रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद पहले तो मौलाना मुख्तार ने हाथ पैर जोड़े और मामले को रफा दफा करने के लिए गिड़गिड़ाया। लेकिन बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।

70-year-old Maulana Mukhtar of Kanpur tried to rape 7-year-old girl captured in video | 70 साल के मौलाना मुख्तार की गंदी हरकत, 7 साल की बच्ची को उठाकर ले गया, रेप की कोशिश की, वीडियो में कैद हुई दरिंदगी

70 साल के मौलाना मुख्तार ने पहले 7 साल की बच्ची को गोद में उठाया फिर चॉकलेट के बहाने उठाकर ले गया

Highlights70 साल के मौलाना मुख्तार ने एक ऐसी हरकत जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया7 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलायामौलाना मुख्तार ने मासूम के साथ बलात्कार की कोशिश की

कानपुर: कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में 70 साल के मौलाना मुख्तार ने एक ऐसी हरकत जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया। हवस से भरे इस दानव ने  7 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया। नादान और मासूम बच्ची को मौलाना के इरादों की भनक नहीं थी। वह बच्ची को गोद में उठाकर अपने घर ले गया। घर पर मौलाना मुख्तार ने मासूम के साथ बलात्कार की कोशिश की। 

ये तो ऊपर वाले की मेहरबानी थी कि बच्ची को ले जाते हुए एक शख्स ने मौलाना मुख्तार को देख लिया था। उसने मौलाना का पीछा किया। पीछा करने वाले व्य़क्ति ने जब मौलाना के घर की खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि बच्ची को बिस्तर पर फेंककर मौलाना अपने कपड़े उतार रहा था। अगर थोड़ी देर और हो जाती तो 7 साल की मासूम उस दरिंदे की हवस का शिकार बन जाती।

पीछा करने वाले शख्स ने मौलाना की गंदी हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उसने शोर मचाया और मौलाना के घर में घुस गया। मौलाना मुख्तार रंगे हाथ पकड़ा गया। पकड़े जाने के बाद पहले तो मौलाना मुख्तार ने हाथ पैर जोड़े और मामले को रफा दफा करने के लिए गिड़गिड़ाया। लेकिन बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। लेकिन मौलाना शातिर अपराधी निकला। वह पीछे के दरावजे से भाग गया। 

पुलिस ने मामले में मौलाना मुख्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस हवस के दरिंदे ने पहले भी ऐसी हरकतें की हैं लेकिन समाज में बदनामी के डर से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई जिसके कारण वह बचता रहा। फरार मौलाना की तलाश जारी है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने कहा है कि उसे किसी भी कीमत पर पकड़ कर कानून के कटघरे मे खड़ा किया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Web Title: 70-year-old Maulana Mukhtar of Kanpur tried to rape 7-year-old girl captured in video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे