Alabama mass shooting: घर में सात लोगों के शव मिले, पुलिस ने कहा- सभी शव जले थे, नरसंहार मानकर जांच, भयावह दृश्य था

By भाषा | Published: June 5, 2020 09:47 PM2020-06-05T21:47:42+5:302020-06-05T21:47:42+5:30

अलबामा में जो कुछ हुआ वह पुलिस के लिए यकीन करना मुश्किल है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह नरसंहार लग रहा है। घर के अंदर चार पुरुषों और तीन महिलाओं के शव जले हुए थे।

7 adults are found dead in a burning Alabama home | Alabama mass shooting: घर में सात लोगों के शव मिले, पुलिस ने कहा- सभी शव जले थे, नरसंहार मानकर जांच, भयावह दृश्य था

मोर्गन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि घटना को नरसंहार मानकर जांच की जाएगी। (file photo)

Highlightsकार्यालय के अधिकारी माइक स्वाफोर्ड ने बताया, ‘‘यह काफी भयावह दृश्य था और इसके अनुसंधान में कुछ वक्त लगेगा।टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं को लगता है कि चार पुरुषों और तीन महिलाओं सहित सभी मृतकों को गोली मारी गयी थी।

वैल्हरमोसो स्प्रिंग्सः अलबामा में शु्क्रवार को गोलीबारी के बारे में मिली सूचना पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें उस घर में सात लोगों के शव मिले जिसे जला दिया गया था। समाचार माध्यमों से यह जानकारी मिली।

डब्ल्यूएचएनटी- टीवी के मुताबिक, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले पुलिसकर्मियों ने घर में लगी आग बुझा दी थी। मोर्गन काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अधिकारी माइक स्वाफोर्ड ने बताया, ‘‘यह काफी भयावह दृश्य था और इसके अनुसंधान में कुछ वक्त लगेगा।’’

डब्ल्यूएएफएफ- टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जांचकर्ताओं को लगता है कि चार पुरुषों और तीन महिलाओं सहित सभी मृतकों को गोली मारी गयी थी। मोर्गन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि घटना को नरसंहार मानकर जांच की जाएगी। डब्ल्यूएएवाई टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसियों ने गोलीबारी की आवाज सुनकर 911 नंबर पर फोन किया था।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधू नदी में तैर रहे सात बच्चों की डूबने से मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधू नदी में तैरने गए सात बच्चों की शुक्रवार को डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना थाट्टा जिले के झिरक इलाके की है। सभी बच्चों की उम्र चार से 13 साल के बीच है। इनमें तीन लड़कियां शामिल हैं ।सभी अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में भाग लेने दाइम मारी गांव आए थे। पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे नदी में तैरने गए थे। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वे एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबे।

पाकिस्तान में बम विस्फोट में स्कूल के दो अध्यापकों की मौत

अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत में सड़क किनारे बम फटने से स्कूल के दो अध्यापकों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बजुआर जिले के डामाडोल क्षेत्र में दो शिक्षक बाइक पर जा रहे थे जब एक नहर के पास विस्फोट हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट के कारण एक निजी स्कूल में अध्यापक अब्दुर्रहमान और सरकारी स्कूल में अध्यापक इस्माईल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान अकसर ऐसे हमलों को अंजाम देता रहता है।

Web Title: 7 adults are found dead in a burning Alabama home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे