अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त 4 गिरफ्तार,  6 देशी पिस्टल व कारतूस  पुलिस ने किए जप्त

By संजय परोहा | Published: November 13, 2018 11:34 PM2018-11-13T23:34:19+5:302018-11-13T23:34:19+5:30

अवैध हथियार की तस्करी करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके  पास से हथिहार भी बरामद हुए हैं।

6 native pistol, 6 live cartridges seized in illegal arms smuggling | अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त 4 गिरफ्तार,  6 देशी पिस्टल व कारतूस  पुलिस ने किए जप्त

अवैध हथियार की तस्करी मे लिप्त 4 गिरफ्तार,  6 देशी पिस्टल व कारतूस  पुलिस ने किए जप्त

अवैध हथियार की तस्करी करने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनके  पास से हथिहार भी बरामद हुए हैं। 734/18 , 735/18 , 736/18, 737/18 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट   के तहत पुलिस ने इन पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने की तस्करी मे लिप्त 4 गिरफ्तार 6 देशी पिस्टल 6 जिन्दा कारतूस जप्त किया है।

गिरफ्तार आरोपीः  

1. जितेन्द्र उर्फ जित्तू बरबटी पिता सेवाराम महोबिया उम्र 33 वर्ष निवासी नीमखेड़ा थाना बरेला     (जप्त 02 देशी पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस)

2.  सोनू उर्फ लकी रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक उम्र 30 वर्ष निवासी कटियाघाट थाना बरेला (जप्त 02 देशी पिस्टल 02 जिन्दा कारतूस)

3. शीलेन्द्र तेलंगा उर्फ राघव पिता मूलचंद उम्र 19 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर टीव्ही टावर थाना केन्ट  (जप्त 01 देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस)

4. देवेन्द्र समद उर्फ कर्नल पिता संजय समद उम्र 22 वर्ष निवासी नर्मदा डेकोरेटर्स लकडगंज बेलबाग (जप्त 01 देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस)

        पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.)  द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव ऊइके, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री हंसराज सिंह (भा.पु.से)  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीयों एवं क्राईम ब्रांच की टीम तथा थानों मे पदस्थ आधिकारी तथा कर्मचारियों एवं मुखबिरों को अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था । 

        दिनांक 12/11/18 को क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मदन महल दरगाह पहाडी के पास अपराधी प्रवृत्ती का एक व्यक्ति अपनी कमर मे अवैध हथियार खोंसे हुये बेचने की फिराक मे खडा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

         वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान के हमराह थाना स्टाफ एवं का्रईम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश देते हुए मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा एवं तलाशी ली तो पेन्ट की कमर मे एक  देशी पिस्टल दायें तरफ एवं एक देशी पिस्टल बायें तरफ खोंसे हुये एवं दो जिन्दा कारतूस रखे हुये मिला, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ जित्तू बरबटी पिता सेवाराम महोबिया उम्र 33 वर्ष निवासी नीमखेडा थाना बरेला का बताया।

     इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बदनपुर पहाड़ी शारदा मंदिर चौक के पास दबिश देकर सोनू उर्फ लकी रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक को  कमर मे खोंसे हुए दो देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस रखे हुये तथा गुप्ता नगर बड़ा पत्थर. के पास दबिश देकर शीलेन्द्र तिलंगा पिता मूलचंद तिलंगा निवासी केन्ट को कमर मे एक देशी पिस्टल खोंसे हुए एवं एक जिन्दा कारतूस रखे तथा  इसी प्रकार मेडीकल के पीछे भेड़ाघाट रोड पर दबिश देकर देवेन्द्र समद उर्फ कर्नल पिता संजय समद को कमर मे एक देशी पिस्टल खोंसे हुए एवं एक जिन्दा कारतूस रखे हुये पकडा गया उक्त चारों आरोपियों के विरूध थाना गढा में प्रथक-प्रथक धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए हथियार किन किन लोगों को बेचें है के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । पूछताछ पर इनसे और भी हथियार बरामद होने की संभावना है ।

    प्रारंभिक पूछताछ पर पकड़े गये उक्त आरोपी जिला दमोह से पिस्टल लाना बता रहे है जिसके संबंध मे तस्दीक की जा रही है साथ ही उक्त पकडे गये चारों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ती के है। जितेन्द्र उर्फ जित्तू बरबटी  पर थाना बरेला मे मारपीट व अवैध हथियार रखने, तथा सोनू उर्फ लकी रजक पर थाना बरेला में मारपीट करने, देवेंद्र समद उर्फ कर्नल पर थाना बेलबाग मे मारपीट व हत्या जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध है । 

     अब तक की कार्यवाही मे पकडे गये चार आरोपियों से 06 देशी पिस्टल 06 जिंदा कारतूस जप्त किये गये है।

उल्लेखनीय भूमिका-आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ पर फायर आर्म्स जप्त करने मे थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह , विजय शुक्ला , आरक्षक राहुल सेंगर , मोहित , बीरबल , ब्रम्हप्रकाश, आनंद तिवारी , तथा थाना गढ़ा के उप निरीक्षक पूजा चौकसे, परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते , गनपत मर्सकोले , प्रधान आरक्षक दयाशंकर, आरक्षक पुरूषोत्तम, नीरज तिवारी, का विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं। 

Web Title: 6 native pistol, 6 live cartridges seized in illegal arms smuggling

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम