छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Published: May 19, 2019 04:25 PM2019-05-19T16:25:31+5:302019-05-19T16:25:31+5:30

दभरा की उप संभागीय पुलिस आयुक्त साधना सिंह ने बताया कि शनिवार रात में जांजगीर-चंपा जिले में भद्री चौराहे पर एक ट्रक के साथ कार के टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो महिलाओं और 10 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिस समय हादसा हुआ उस समय वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

6 killed, 5 injured in road accidents in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत, पांच घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Highlightsसिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रायगढ़ जिले के नजदीकी खरसिया शहर के एक अस्पताल ले गये।अधिकारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जो घटनास्थल पर अपना वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दभरा की उप संभागीय पुलिस आयुक्त साधना सिंह ने बताया कि शनिवार रात में जांजगीर-चंपा जिले में भद्री चौराहे पर एक ट्रक के साथ कार के टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो महिलाओं और 10 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं। जिस समय हादसा हुआ उस समय वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान कुमारी महंत (60), नेहा महंत (30) और उनके बेटे तन्मय के रूप में की गई है। सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रायगढ़ जिले के नजदीकी खरसिया शहर के एक अस्पताल ले गये।

उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें रायगढ़ के अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया क्योंकि उनकी हालत गंभीर थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और घटनास्थल से उनका वाहन जब्त कर लिया गया।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शनिवार रात में जशपुर जिले के कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के एक मोटरसाइकिल से टकरा जाने के कारण बाइक सवार एक व्यक्ति, उसकी चार वर्षीय बेटी और छोटे भाई की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित चेतवा गांव के निवासी थे। यह हादसा उस समय हुआ जब वे दुतरबहार गांव से शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जो घटनास्थल पर अपना वाहन छोड़ कर फरार हो गया। 

Web Title: 6 killed, 5 injured in road accidents in Chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे