पश्चिमी दिल्ली में 'आप' नेता ने की आत्महत्या, लाश को कब्जे में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2022 10:32 PM2022-11-24T22:32:27+5:302022-11-24T23:03:58+5:30

इस पूरी घटना पर बोलते हुए पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने कहा है कि पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि राजौरी गार्डन निवासी संदीप भारद्वाज को उनके आवास से मृत लाया गया है। ऐसे में पुलिस की अपराध शाखा की टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि इसकी सही से जांच हो सके।

55 years old AAP leader sandeep bhardwaj commits suicide in west Delhi police engaged in investigation | पश्चिमी दिल्ली में 'आप' नेता ने की आत्महत्या, लाश को कब्जे में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपश्चिमी दिल्ली में एक 'आप' नेता ने खुदकुशी कर ली है। बताया जाता है कि नेता का पत्थर का कारोबार था और उनका तलाक भी हो गया था।ऐसे में पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता का शव पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित उनके आवास में गुरुवार को फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के मजदूर प्रकोष्ठ के सचिव संदीप भारद्वाज (55) को उनके एक दोस्त कुकरेजा अस्पताल ले गए थे। 

पुलिस ने क्या कहा 

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने कहा कि पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि राजौरी गार्डन निवासी संदीप भारद्वाज को उनके आवास से मृत लाया गया है। पुलिस की अपराध शाखा की टीम को मौके पर बुलाया गया है। 

मामले में पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत पूछताछ की कार्यवाही कानून के अनुसार की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मृतक संदीप भारद्वाज संगमरमर समेत अन्य पत्थरों का कारोबार करते थे। वह तलाकशुदा थे जो अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते थे। 

82 साल के बुजुर्ग ने कर ली थी आत्महत्या

इससे पहले एक दूसरी घटना में उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में बने सुर घाट पर यमुना में छलांग लगाकर 82 वर्ष के एक उद्यमी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आदर्श नगर निवासी जयप्रकाश गर्ग के तौर पर की गई है। 

पुलिस के अनुसार, गर्ग देर शनिवर देर रात अपने घर से स्कूटर पर निकले और यमुना में छलांग लगा दी थी। मामले में बोलते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना से पहले गर्ग ने परिजनों के लिए एक चिट्ठी भी छोड़ी थी। 

इस कारण की थी आत्महत्या

मामले में पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में गर्ग ने लिखा है कि वह वजीराबाद जा रहे हैं और उनका स्कूटर घाट के पास खड़ा रहेगा। उन्होंने बताया, गर्ग ने यह भी लिखा है कि धंधे में घाटा होने के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गर्ग का गाजियाबाद में पेंट फैक्टरी थी। पोस्टमार्टम के बाद गर्ग का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। आपको बता दें कि गर्ग के परिवार में उनके दो विवाहित पुत्र हैं।

Web Title: 55 years old AAP leader sandeep bhardwaj commits suicide in west Delhi police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे