बिहारः दिनदहाड़े हथियार के दम पर कैश वैन से लूटे 52 लाख, गार्ड को मारी गोली

By एस पी सिन्हा | Published: November 22, 2018 03:52 PM2018-11-22T15:52:35+5:302018-11-22T15:52:35+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ मामले की जांच में जुटी है। 

52 lakhs looted from cash van by unidentified in muzaffarpur bihar | बिहारः दिनदहाड़े हथियार के दम पर कैश वैन से लूटे 52 लाख, गार्ड को मारी गोली

बिहारः दिनदहाड़े हथियार के दम पर कैश वैन से लूटे 52 लाख, गार्ड को मारी गोली

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मुजफ्फरपुर जिले में हथियारबंद अपराधियों ने गुरुरवार सुबह दिनदहाड़े कैश वैन को निशाना बनाते हुए वैन में रखे 52 लाख रुपए लूट लिए। लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी और उसका हथियार भी साथ लेते गए। घटना जिले के जैतपुर ओपी के टोल प्लाजा के पास की है। गोली लगने के बाद जख्मी गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास के साथ मामले की जांच में जुटी है। 

बताया जाता है कि हथियारबंद लुटेरे ने गार्ड बिनोद सिंह को गोली मार कर घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गये। साथ ही गार्ड के हथियार को भी लेते गये। अपराधियों ने 52 लाख रुपये लूट लिये। 

बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधी स्कॉर्पियो से आये थे और प्राइवेट बोलेरो से ले जाये जा रहे एक्सिस बैंक के रुपये को लूटने के बाद आराम से चलते बने। घायल गार्ड बिनोद सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।

Web Title: 52 lakhs looted from cash van by unidentified in muzaffarpur bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार