विकास दुबे के बाद यूपी STF ने मुठभेड़ में मार गिराया 50 हजार का इनामी बदमाश

By भाषा | Published: July 11, 2020 05:43 AM2020-07-11T05:43:04+5:302020-07-11T05:43:04+5:30

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाने का हिस्ट्रीशीटर यादव बहराइच के अहिरन पुरवा गांव के बाहर एक झोपड़ी में रहता है। वहां उसने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस जमा कर रखे हैं और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

50 thousand prize crooks Panna Yadav Bahraich killed in encounter by up stf | विकास दुबे के बाद यूपी STF ने मुठभेड़ में मार गिराया 50 हजार का इनामी बदमाश

यूपी में एक और एनकाउंटर में मारा गया ईनामी बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएसटीएफ से हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी पन्ने लाल यादव उर्फ डॉक्टर मारा गया।अनेक मामलों में वांछित 50,000 रुपए का इनामी बदमाश पन्ने लाल यादव मारा गया। 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में शुक्रवार को बहराइच जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी पन्ने लाल यादव उर्फ डॉक्टर मारा गया। एसटीएफ की ओर से देर रात जारी बयान के मुताबिक बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र स्थित गलकारा अहिरन पुरवा में हुई मुठभेड़ के दौरान गोरखपुर और गोंडा में रंगदारी के अनेक मामलों में वांछित 50,000 रुपए का इनामी बदमाश पन्ने लाल यादव मारा गया। 

बयान के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाने का हिस्ट्रीशीटर यादव बहराइच के अहिरन पुरवा गांव के बाहर एक झोपड़ी में रहता है। वहां उसने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस जमा कर रखे हैं और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। एसटीएफ की टीम ने उसके घर की घेराबंदी की तो वहां कुछ और लोग भी मौजूद नजर आये। 

एसटीएफ ने उन सभी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो अंदर मौजूद लोगों ने एसटीएफ जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गयाा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाा। 

बयान के मुताबिक यादव के दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। यादव पर गोरखपुर, महराजगंज, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, गोंडा और लखीमपुर खीरी में जघन्य अपराधों के कुल 30 मुकदमे दर्ज थे।

बता दें, इससे पहले कानपुर के बिकरू गांव में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी पांच लाख रुपये का इनामी बदमाश विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में राज्य पुलिस की एसटीएफ से हुई कथित मुठभेड़ में मारा गया।

Web Title: 50 thousand prize crooks Panna Yadav Bahraich killed in encounter by up stf

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे