जम्मू: कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में चार पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 7, 2020 09:27 PM2020-04-07T21:27:22+5:302020-04-07T21:27:22+5:30

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब वह अपनी कार निकालने का प्रयास कर रहे थे तब पास से गुजर रही कार से दो-तीन लोग बाहर आये और उन्होंने उनकी कार को रास्ता नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां दीं, हमला किया एवं उन्हें वहीं घायल छोड़ दिया।’’

4 people attack on police in jammu during checking | जम्मू: कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में चार पर मामला दर्ज

जम्मू: कोरोना वायरस से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में चार पर मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएक पुलिसकर्मी पर कथित रूप से हमला करने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार को जाने का रास्ता कथित रूप से नहीं देने को लेकर कॉन्स्टेबलके साथ मारपीट की गयी।

जम्मू। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र घोषित किए गए एक इलाके के प्रवेश मार्ग पर बनाई गई जांच चौकी के समीप एक पुलिसकर्मी पर कथित रूप से हमला करने को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक कार को जाने का रास्ता कथित रूप से नहीं देने को लेकर भटिंडी में सलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मंजूर हुसैन के साथ मारपीट की गयी। इस कार से आरोपी एक महिला मरीज के साथ अस्पताल जा रहे थे। आरोपियों में एक के परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने करीब दो घंटे तक उनकी कार नहीं जाने दी जिससे मरीज को ले जाने में अनावश्यक देरी हुई। आरोप का खंडन करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि कार को जांच चौकी पर पुलिसकर्मियों ने तत्काल निकल जाने दिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(रविवार को) रात नौ बजकर 35 मिनट पर भटिंडी पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को फैसल और मोमिनाबाद भटिंडी के तीन अन्य लोगों ने बुरी तरह पीटा। इस संबंध में बहु फोर्ट थाने में भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि संबंधित पुलिसकर्मी की कार भारी बारिश की वजह से फंस गयी थी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब वह अपनी कार निकालने का प्रयास कर रहे थे तब पास से गुजर रही कार से दो-तीन लोग बाहर आये और उन्होंने उनकी कार को रास्ता नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां दीं, हमला किया एवं उन्हें वहीं घायल छोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि बाद में अगली जांच चौकी पर यह कार रोकी गयी क्योंकि इलाके में लॉकडाउन था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि कार में एक महिला मरीज है जिस कारण उसे तत्काल एसएमजीएस जाने दिया गया। कार महज 20 मिनट में अस्पताल पहुंच गयी...... चेकिंग के कारण अस्पताल पहुंचने में देरी नहीं हुई।’’ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: 4 people attack on police in jammu during checking

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे